माफिया मुख्तार अंसारी की मौत पर खुशी से रो पड़े इस परिवार के लोग! 14 साल बाद दिवंगत पति की फोटो पत्नी ने चढ़ाई फूलमाला
death of mafia Mukhtar Ansari: लखनऊ। मऊ जनपद में जैसे ही बीती रात मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में हार्ट अटैक से मौत हुई। इसकी सूचना मिलते ही मन्ना सिंह के परिवार में खुशी के आंसू छलक पड़े। मऊ जिले में मुख्तार अंसारी द्वारा 2009 में अजय सिंह उर्फ मन्ना सिंह की हत्या कराई गई थी। उसमें गवाह रहे रामसिंह मौर्य तथा उनकी सुरक्षा में तैनात सतीश को आईटीओ आफिस के सामने गोली मारकर हत्या कराई थी। जिसका मुकदमा मऊ के एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहा है।
बता दें कि मऊ जनपद हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया। शहर के विभिन्न हिस्सों में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई, लेकिन मऊ में रोजाना की तरह दुकान खुली मिली। किसी के आवागमन पर भी प्रशासन के द्वारा नहीं रोक लगाया गया। वहीं रमजान के महीने में शुक्रवार की नमाज को भी प्रशासन ने सकुशल संपन्न कराया।
मुख्तार अंसारी की मौत की खबर पर मन्ना सिंह के परिवार वालों का कहना है कि हम लोगों ने मन्ना सिंह के फोटो पर पहली बार 14 साल के बीत जाने के बाद फोटो पर माला चढ़ाकर खुशी के आंसू रोए हैं। भगवान के घर देर है अधेर नहीं भगवान के घर से हम लोगों को आज न्याय मिला है।
तीन लोगों की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
आप को बता दें कि उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के ठेकेदार मन्ना सिंह और गवाह और उसके गनर को सहित तीन लोगों की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद अजय प्रकाश सिंह उर्फ मन्ना सिंह के बेटे और परिवार वाले लगातार मुख्तार अंसारी के खिलाफ लड़ रहे थे। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद अपने पिता के फोटो पर माला फूल चढ़कर श्रद्धांजलि दी है और परिवार वालों ने खुशी के आंसू रोए हैं।