Uncategorized

Ramadan Wishes 2024 : ‘रमजान का महीना आया है, संग अपने बरकत लाया’, इन खास संदेशों के साथ अपनों को दें रमजान की बधाई

Ramadan Wishes 2024: इस्लाम धर्म के बेहद पाक महीने रमजान की शुरुआत हो चुकी है। एक महीने तक चलने वाले रमजान के इस महीने को बेहद खास माना जाता है। गौरतलब है कि मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए ये समय बहुत ही खास होता है और इस पूरे महीने वे रोज़ा रखते हैं और पांच वक्त की नमाज पढ़कर अल्लाह से दुआएं मांगते हैं। इसका उत्साह लोगों में  भी काफी देखने को मिलता है, वो दिनभर रोजा रखते हैं और शाम के समय अल्लाह से इबादत करके इफ्तार करते हैं साथ ही अपनों के लिए दुआएं मांगते हैं। इस अवसर पर लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शायरी और संदेश भेजकर बधाई देते हैं। आप भी अपने चाहने वाले को इन संदेशों के द्वारा रमजान की बधाई दे सकते हैं।

Read More: Gwalior Road Accident: आर्मी के ट्रक ने स्कूटी सवार को रौंदा, मौके पर ही एक की मौत एक की हालत गंभीर 

1.आसमान पर नया चांद आया है,
सारा जहां खुशियों से जगमगाया है,
हो रही है सहर ओ इफ्तार की तैयारियां,
उठ रहे हैं दुआओं के लिए हाथ,
अल्लाह करें सबके दिलों के अरमान
रमजान मुबारक हो आपको !

2.रमजान का महीना आया है,
संग ये अपने बरकत लाया है,
हमेशा खुश रहो तुम कुछ ऐसे,
जैसे तुमने खुदा को पाया है।

3.चांद की रोशनी बिखर गई है आसमान में,
खुशियों का माहौल है सारे जहान में,
हर कोई अल्लाह की इबादत कर रहा है,
ऐसी बरकत छाई है रमजान में।

4.खुशियां नसीब हो जन्नत नसीब हो,
तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो,
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का कि
मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो।

5.चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा,
हर नमाज हो कबूल तुम्हारी,
बस यही दुआ है खुदा से हमारी।

6.खुशियां नसीब हो रहे दिल में सुकून,
आप जो भी मांगे दुआ वो हो जाए कबुल,
मक्का और मदीना की जियारत हो आपको नसीब,
रमजान की बधाई आपको !

7. रहमते बरसाने वाला महीना वापस आया है,
दिल में जो छुपी हैं बातें उन्हें अल्लाह के सामने जाहिर करने का मौका आया है,
सिर झुकाकर करें दुआ,
अल्लाह ने इस महीने को इसलिए खास बनाया है।

Happy Ramadan

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button