खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

स्वच्छता पखवाडा के तहत संयंत्र के रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल में स्वच्छता अभियान

स्वच्छता पखवाडा के तहत संयंत्र के रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल में स्वच्छता अभियान

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा सभी को सफाई के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्वच्छता पखवाडा अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत इस पखवाड़े में भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभगों में विशेष सफाई एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल विभाग के कैन्टीन में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस विशेष सफाई एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मुख्य महा प्रबंधक आरएसएम एवं आरटीएस टी दस्तीदार के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में सवप्र्रथम उपस्थित सभी व्यक्तियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गयी। इसके पश्चात रेल एवं स्ट्रक्चरल विभाग के कैन्टीन के आसपास सफाई की गयी।

इस अवसर पर रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल के वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं ठेका श्रमिक उपस्थित थे। उपरोक्त आयोजन कार्मिक विभाग-मिल्स जोन-2 के द्वारा किया गया। घर एवं आसपास के स्थानों में साफ-सफाई रखने के साथ साथ कार्यस्थल को भी साफ़ रखना अति अवशयक है। इसी के महत्व को बताने और कर्मचारियों को जागरूक करने हेतु भी समय समय पर इस तरह के स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। कर्मचारियों के बीच सुरक्षा संस्कृति को बढ़ावा देने और शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को प्राप्त करने में भी स्वच्छता का विशेष महत्व है। जिसके लिए विशेष सफाई अभियान के तहत जोखिम मुक्त कार्यक्षेत्र का परिवेश बनाने हेतु विभाग द्वारा हाउस कीपिंग भी की गई।

Related Articles

Back to top button