राष्ट्रीय योग खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया
राष्ट्रीय योग खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया
भिलाई। छत्तीसगढ़ के इस्पात नगरी भिलाई में आज से 30 मार्च तक राष्ट्रीय योग खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. राष्ट्रीय योग फेडरेशन ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त चतुर्थ सब जूनियर, जूनियर एंड सीनियर गल्स, बॉयस राष्ट्रीय योगासन स्पोट्र्स चैंपियन का आयोजन एवं छत्तीसगढ़ प्रेम निरंजन योगासन खेल संघ व योग लंगर भिलाई के तत्वाधान में परमहंस स्वामी सत्यांनंद सरस्वती की स्मृति में भिलाई में किया गया. राष्ट्रीय योग खेल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ सहित असम, त्रिपुरा, नागालैंड, तमिलनाडू, केरल, दिल्ली ओडि़शा, देश भर के विभिन्न राज्यों से लगभग 250 खिलाड़ी व 50 अधिकारी शामिल हुए. राष्ट्रीय योग खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ बी एस पी ऑफिसर्स असोशियेशन अध्यक्ष नरेंद्र बन्छोर ने किया. इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के ऑफिसर्स असोशियेशन अध्यक्ष नरेन्द्र बन्छोर ने कहा कि इस्पात नगरी भिलाई में देश भर से आये हुए खिलाडिय़ों का स्वागत अभिनंदन है. इस्पात नगरी भिलाई को मिनी इंडिया के रूप में जाना जाता है,
लेकिन भिलाई को इस्पात और शिक्षा के रूप में भी विशेष पहचान मिली है. बी एस पी असोशियेशन अध्यक्ष नरेंद्र बन्छोर ने कहा कि योग समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देने का एक साधन व साध्य है. इस प्रतियोगिता के माध्यम से हमारी भावी पीढ़ी को योग से जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है. जिस प्रकार देश में बाकी सभी खेल प्रतियोगिताओं को प्रोत्साहित किया जाता है. उसी प्रकार योग प्रतियोगिता को भी बड़े संस्थानों प्रोत्साहित करे और समर्थन व प्रसार आगे आये. ताकि देश भर खिलाडिय़ों के द्वारा एक नया प्लेटफार्म मिले. राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता भिलाई से एक संदेश जायेगा, प्रतियोगिता भाग ले रहे खिलाडिय़ों में एकता और समझ की भावना पैदा करेगा, जो देश के विभिन्न हिस्सों ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों से प्रतियोगिता भाग लेने आये है. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी राधे बाजपेई ने कहा योग स्वस्थ्य आदतों और जीवन शैली को विकसित करके शारीरिक फिटनेस, मानसिक सतकर्ता और भावनात्मक स्थिरता में सुधार करने में मदद करता है. राष्ट्रीय योग खेल प्रतियोगिता में शामिल होने आये राष्ट्रीय योग स्पोट्र्स फेडरेशन के सरक्षक योग शिरोमणि डॉक्टर गोपाल ने कहा कि मनुष्य का जीवन अत्यधिक प्रतिस्पर्धी और तनावपूर्ण हो गई है, लेकिन योग के अभ्यास से शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक कल्याण होगा. उन्होंने आगे कहा कि इस प्रतियोगिता से चयनित योग खिलाडी एशिया व अंतर्राष्ट्रीय योग चैंपियनशिप भाग लेंगे. और योग खेल प्रतियोगिता वरियता के आधार पर पदक और नौकरी में सम्मान मिलेगा. राष्ट्रीय योग खेल प्रतियोगिता शामिल होने आये खिलाडिय़ों के द्वारा मंत्रमुग्ध कर देने वाले योग मुद्रा प्रदर्शन किया. इस अवसर पर डॉक्टर शशिकांत जैन कार्यकारी अध्यक्ष, राष्ट्रीय योग खेल फेडरेशन दिल्ली, डी के शर्मा महासचिव राष्ट्रीय योग खेल फेडरेशन दिल्ली, रमेश लोहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राष्ट्रीय योग खेल फेडरेशन दिल्ली, अरुण पंडा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रेम निरंजन योगासन खेल संघ, अजित पंडा, महासचिव छत्तीसगढ़ प्रेम निरंजन योगासन खेल संघ, केशव बन्छोर सभापति नगर निगम रिसाली अशोक महेश्वरी,सरंक्षक योग लंगर, समाजसेवी व महेश्वरी समाज भिलाई अध्यक्ष हर्ष मंत्री, भिलाइ, परमजीत सिंह महासचिव ओ ए असोशियेशन बी एस पी, रामकृष्ण मुद्दड़ा सहित अनेक गणमान्य नागरिक, देश भर से आये योग खिलाड़ी मौजूद रहे.