Uncategorized

Bastar Lok Sabha Election 2024: निर्वाचन आयोग ने रद्द किया इस पार्टी के उम्मीदवार का नामांकन, बस्तर सीट से उतरे थे चुनावी मैदान में

रायपुर: Bastar Lok Sabha Election 2024 लोकसभा निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण के लिए कुल 11 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि बस्तर लोकसभा क्षेत्र में कुल 12 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा किए थे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा के उपरांत बस्तर लोकसभा क्षेत्र में निर्वाचन के लिए अब 11 अभ्यर्थी शेष हैं। प्रथम चरण के लिए नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 मार्च 2024 है। बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल 2024 को मतदान होगा।

Read More: Lok Sabha Chunav 2024: 25 करोड़ अवैध कैश…41 लाख का दारू जब्त, जानिए आचार संहिता के दौरान छत्तीसगढ़ में अब तक क्या-क्या पकड़ाया

Bastar Lok Sabha Election 2024 निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय साक्षर पार्टी से बस्तर के चुनावी मैदान में उतरे राजाराम नाग का नामांकन रद्द कर दिया गया है। हालांकि अभी ये बात सामने नहीं आई है कि राजाराम नाग का नामांकन क्यों रद्द कर दिया गया है। वहीं, राजाराम नाग का नामांकन रद्द होने के बाद बस्तर के चुनावी मैदान में अब सिर्फ 11 उम्मीदवार हैं।

Read More: Good Friday 2024: शहर के गिरजाघरों में आज मनाया जाएगा गुड फ्राइडे, सालों पहले आज ही के दिन यीशु मसीह को चढ़ाया गया था सूली पर

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना कंगाले ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत द्वितीय चरण के लिए आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। द्वितीय चरण अंतर्गत महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के लिये अभी तक किसी भी अभ्यर्थी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। द्वितीय चरण अंतर्गत 4 अप्रैल 2024 तक अभ्यर्थी नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 5 अप्रैल को होगी और 8 अप्रैल तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे। द्वितीय चरण के लिए 26 अप्रैल 2024 को मतदान होगा।

Read More: Today Live News and Updates 29th March 2024: एआई पर PM मोदी का मंत्र… माइक्रसॉफ्ट के संथापक बिल गेट्स के साथ खास मुलाकात, देखें Live

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button