Uncategorized

Kanker Lok Sabha Election 2024: “दारु के पैसे से चलती थी कांग्रेस, प्रदेश बन गया था ATM”.. सीएम साय का विपक्ष पर तीखा हमला

रायपुर: कांकेर लोकसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार करने डौंडीलोहारा पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने यहां एक बड़ी जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दल कांग्रेस पर तीखे हमले किये। सीएम साय ने राज्य के नेताओं से लेकर कांग्रेस के आलाकमान को लपेटे में लिया और कई गंभीर आरोप लगाए। (Kanker Lok Sabha Election 2024) यहाँ उन्होंने इस बात का ऐलान भी किया कि इस बार महतारी वंदन योजना की दूसरी क़िस्त अप्रैल महीने के पहली तारीख को ही महिलाओं के खातों में जमा कर दिया जाएगा।’

Mukhtar Ansari Death Reason: मौत के बाद मुख्तार अंसारी के शव का पहला वीडियो आया सामने, देखें

विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश के दारू के पैसे से चलती थी। दारु की दुकानों में दो-दो काउंटर हुआ करते थे। एक काउंटर का पैसा सरकार को जबकि दूसरे काउंटर का पैसा सीधे कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को जाता था। कांग्रेस ने पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश को अपना एटीएम बना लिया था।

CM Vishnudev Sai’s attack on Congress

पहली तारीख को दूसरी क़िस्त

महतारी वंदन योजना के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी में हर महीने महतारियों को एक हजार रूपये देने का वादा था। जिसके अंतर्गत हमने प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में पहली किश्त जारी की। उन्होंने कहा मैं यहाँ की माताओं-बहनों को बता देना चाहता हूँ कि अब पहले सप्ताह में नहीं, पहली तारीख में ही महतारी वंदन योजना की राशि जारी कर देगी हमारी सरकार।

SarkarOnIBC24: अदावत पुरानी, ’24’ में नयी कहानी! अबकी बार किसके पक्ष में चुनावी हवा? क्या सिंधिया परिवार के सामने टिक पाएगा राव परिवार? देखें खास रिपोर्ट

भूपेश ने किया बर्बाद

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को घेरते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महादेव सट्टा एप बंद न हो, चलता रहे इसके लिए भूपेश बघेल पर 508 करोड़ रूपये प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप लगा है। जिस पर एफआईआर भी दर्ज हुई है। (Kanker Lok Sabha Election 2024) ये छत्तीसगढ़ के लिए कितनी शर्म की बात है। कांग्रेस सरकार ने महादेव सट्टा एप से प्रदेश के बच्चों के भविष्य को बर्बाद कर दिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button