Uncategorized

MNREGA Wage Hike: मनरेगा की मजदूरी बढ़ने पर राहुल गांधी का तंज.. लिखा, ‘क्या कीजिएगा आप इतनी बड़ी धनराशि का?’

नई दिल्ली: केंद्र सरकार की तरफ से मनरेगा की मजदूरी दरों में इजाफा किया गया हैं। नई दरें राज्य्वार तय की गई हैं। इसके तहत सबसे ज्यादा मजदूरी गोवा राज्य में करीब 10.56% बढ़ी हैं जबकि देश के सबसे अधिक आबादी वाले उत्तर प्रदेश में 3.04 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई हैं। (MNREGA Wage Hike) इस तरह यूपी में यह बढ़ोत्तरी महज सात रुपये की होगी। यहाँ मौजूदा दर 230 रुपये थी जो अब बढ़कर 237 रुपये हो जाएगी।

The Centre notifies the latest revision in MGNREGA wages pic.twitter.com/gcq2mrFWn7

— ANI (@ANI) March 28, 2024

Ram Lakhan Singh Kushwaha: इस पार्टी के स्टार प्रचारक ने ही थाम लिया BJP का दामन.. चार बार से रह चुके हैं सांसद..

वही इस पूरे मुद्दे पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सरकार पर तंज कसा हैं। अपने एक्स अकाउंट पर राहुल गांधी ने लिखा हैं “मनरेगा श्रमिकों को बधाई! प्रधानमंत्री ने आपका मेहनताना 7 रू बढ़ा दिया है।

अब शायद वह आपसे पूछें ‘क्या कीजिएगा आप इतनी बड़ी धनराशि का?’ और 700 करोड़ खर्च कर आपके नाम पर ‘धन्यवाद मोदी’ का अभियान भी शुरू कर दें। (MNREGA Wage Hike) जो मोदी जी की इस अपार उदारता से नाराज़ हैं, वो याद रखें – INDIA की सरकार पहले दिन हर मज़दूर का मेहनताना बढ़ाकर ₹400 प्रतिदिन करने वाली है।”

मनरेगा श्रमिकों को बधाई!

प्रधानमंत्री ने आपका मेहनताना 7 रू बढ़ा दिया है।

अब शायद वह आपसे पूछें ‘क्या कीजिएगा आप इतनी बड़ी धनराशि का?’

और 700 करोड़ खर्च कर आपके नाम पर ‘धन्यवाद मोदी’ का अभियान भी शुरू कर दें।

जो मोदी जी की इस अपार उदारता से नाराज़ हैं, वो याद रखें – INDIA की…

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 28, 2024

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button