Uncategorized
Arvind Kejriwal Custody: अरविंद केजरीवाल CM रहेंगे या नहीं आज होगा फैसला.. ख़त्म हो रही हैं रिमांड, होंगे पेश..
नई दिल्ली: शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल की ED रिमांड 28 मार्च यानी आज खत्म हो रही है। वह दोपहर 2 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होंगे। इसी केस में ईडी (Will Arvind Kejriwal’s remand increase?) ने गोवा से 3 AAP नेताओं को 28 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है। कथित 100 करोड़ रुपये में से 45 करोड़ रुपये मुंबई से हवाला के जरिए गोवा पहुंचने की बात कही जा रही है।
Delhi Liquor Scam Latest Update
दूसरी तरफ दिल्ली हाईकोर्ट में आज अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग वाली जनहित याचिका पर सुनवाई करेगा। (Will Arvind Kejriwal’s remand increase?) सामाजिक कार्यकर्ता सुरजीत सिंह यादव की याचिका पर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन की अध्यक्षता वाली पीठ सुनवाई करेगी।