छत्तीसगढ़

ईश्वरीय विश्व विद्यालय नगरी में पत्रकारों एवं साहित्यकारों की संगोष्ठी हुई

   

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय नगरी में पत्रकारों एवं साहित्यकारों की संगोष्ठी हुई। इसमें मुख्य वक्ता संस्था में इंदौर जोन के मीडिया प्रभारी व माखनलाल विश्व विद्यालय के पूर्व प्रोफेसर कमल दीक्षित थे।

उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में आए बदलावों पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि हफ्ते में एक सकारात्मक खबर जरूर लिखें जिसका फायदा अखबार के साथ ही समाज को मिले। उन्होंने सकारात्मक खबरों एवं उनके प्रभावों को पत्रकारों द्वारा किए कार्यो का उदाहरण पेश कर स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि 1980 और उसके बाद की पत्रकारिता में काफी बदलाव आया है।

पहले केन्द्र में आम जनमानस होता था,अब बाजार हो गया है|1970 के दशक में अखबार व्यवसाय नहीं माना जाता था,आज व्यवसाय हो गया है|हालांकि लोगों का अखबार के प्रति विश्वास आज भी कायम है। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी सरिता बहन ने कमल दीक्षित का संक्षिप्त परिचय देते हुए कहा कि इंदौर जोन 50 वां स्थापना दिवस मना रहा है,जिसके साथ साथ 50 शहरों में इस प्रकार की संगोष्ठी करने का लक्ष्य है। नगरी में 41 वीं संगोष्ठी है। इसी प्रकार राष्ट्रीय स्तर पर माऊन्ट आबू में दो बार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। देशभर के पत्रकार शामिल हुए। तरुण बिसेन ने पत्रकारिता में सकारात्मकता और नकारात्मकता का अनुभव बताया। इस अवसर पर अशोक संचेती, डा शैल चन्द्रा, पदुम,अनिता दुबे, रवि दुबे, कुंजल सोम, नगर अध्यक्ष नन्द यादव, उत्तम साहू, जीतूसाहू, महेद्भ नेताम, पप्पू गुप्ता, विक्की खनूजा, डिपेश निषाद, राजशेखर नायर, जीवन नाहटा, एवं सभी समाचार पत्रों के रिपोर्टर, ब्रह्माकुमारी बहनें एवं भाइयों की उपस्थिति रही|

सेमीनार के उद्घाटन अवसर पर दीप प्रज्ज्वलित करते हुए अतिथि।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button