Uncategorized

Lok Sabha Chunav 2024 : टिकट मिलने के बाद भी यहां के प्रत्याशी ने पार्टी से दिया इस्तीफा, बोली- मैं अब भाजपा के लिए प्रचार करूंगी

हरिद्वार : Lok Sabha Chunav 2024 बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल होने और हरिद्वार लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किए जाने के एक दिन बाद भावना पांडे ने मंगलवार को पार्टी छोड़ दी। पांडे ने बताया कि वह 28 मार्च को भारतीय जनता पार्टी (बसपा) में शामिल होंगी। उन्होंने कहा, ‘मैं भाजपा उम्मीदवार त्रिवेन्द्र सिंह रावत के लिए प्रचार करूंगी।’’

Read More : Makeup Tips: मेकअप करते समय ध्यान दें ये जरूरी बातें, वरना चेहरे पर पड़ेगा बुरा असर

Lok Sabha Chunav 2024 पांडे के बसपा छोड़ने के तुरंत बाद मायावती के नेतृत्व वाली पार्टी ने उत्तर प्रदेश में पूर्व विधायक मौलाना जमील अहमद काजमी को हरिद्वार से अपना नया उम्मीदवार घोषित किया। बसपा प्रमुख मायावती ने भी 1984 में हरिद्वार से चुनाव लड़ा था। उन्हें लगभग 1.25 लाख वोट मिले थे, लेकिन वह चुनाव हार गई थीं।

Read More : Congress Viral Video: अपनी ही पार्टी में आने वाले लोगों के लिए भाजपा नेता ने कह दी ऐसी बात, कांग्रेस ने ली चुटकी, शेयर किया वीडियो 

भाजपा 2014 से हरिद्वार सीट जीतती आ रही है। इस बार सत्तारूढ़ दल ने रमेश पोखरियाल निशंक की जगह पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को इस सीट से मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के दिग्गज नेता हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को हरिद्वार से अपना उम्मीदवार बनाया है। पूर्व पत्रकार और खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार भी इस सीट से बतौर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। कुमार ने तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत का एक स्टिंग वीडियो बनाया था जिसमें वह 2016 में बागी विधायकों का समर्थन वापस पाने के लिए कथित तौर पर सौदा करते नजर आ रहे थे।

Read More : Nora Fatehi Hot Pic: नोरा फतेही ने कातिलाना अदाओं और सादगी से लूटी महफिल 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button