Uncategorized

Firing in Ram Mandir : अयोध्या के राम मंदिर परिसर में चली गोली, सुरक्षा में तैनात PAC जवान घायल, जांच में जुटी पुलिस

अयोध्याः उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित राम मंदिर में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां संदिग्ध परिस्थिति में 53 वर्षीय एक कमांडेंट राम प्रसाद को गोली लग गई। इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही परिसर में मौजूद अधिकारियों ने घायल को तत्काल अस्पताल पंहुचाया। यहां से डॉक्टरों ने लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया है।

Read More : BJP Star Pracharak List: भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के इन दिग्गजों को मिली जिम्मेदारी 

मिली जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार को शाम लगभग छह बजे की है। पुलिसकर्मियों को पीएसी कैम्प से तेज गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी। नजदीक जाकर देखा तो अमेठी के जायस निवासी 32वीं बटालियन के पीएसी कमांडो रामप्रसाद (50) पुत्र अवसान जमीन पर खून से लथपथ पड़े थे। यह देखते ही परिसर में अफरातफरी मच गई। एक्सरे में गोली सीने के बाएं तरफ लगते हुए निकलने की बात सामने आ रही है। थाना रामजन्मभूमि के एसओ देवेंद्र पांडेय ने बताया कि कमांडो रामप्रसाद अपनी एके-47 रायफल की साफ-सफाई कर रहे थे, उसी दौरान अचानक गोली चल गई। जिससे वह गंभीर घायल हो गए।

Read More : Sikkim Assembly Election: BJP ने सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए जारी की तीसरी लिस्ट, यहां देखें किसे-कहां से मिला मौका

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button