कवर्धा

संदिग्ध और अवैध अपराधिक गतिविधियो पर कुंडा पुलिस की कार्यवाही लगातार जा


थाना कुंडा जिला कबीरधाम छग0
दिनांक 25/03/24

🌑 संदिग्ध और अवैध अपराधिक गतिविधियो पर कुंडा पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी
🌑अवैध शराब रखकर परिवहन करने, बिक्री करने और सार्वजनिक स्थान में शराब सेवन करने के तीन मामले दर्ज
🌑 तीनो आरोपी पुलिस की पुलिस गिरफ्त में

🌑अवैध शराब परिवहन और विक्री के मामले में 2 आरोपियों को छत्तीसगढ आबकारी अधिनियम तहत विधिवत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर ।
♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️
श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉ0 अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ,श्री पुष्पेन्द्र बघेल,एंव अनुविभागीय अधिकारी श्री पंकज पटेल सर के दिशा निर्देशन मे थाना प्रभारी कुंडा महेश प्रधान के नेतृत्व में थाना क्षेत्र मे लगातार अवैध जुआ सट्टा एंव आबकारी एक्ट व अपराधिक गतिविधियो के विरूध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे मुखबीर सुचना पर दिनांक 24/03/2024 को मुखबिर सूचना के आधार पर घेराबंदी कर मुखबीर के बताये हुलिया एंव नाम के व्यक्ति राम सनेही साहू पिता फेंकू राम उम्र 32 ग्राम कुंडा जिला कबीरधाम छग0 को अपने कब्जे मेंअवैध रूप से शराब रखकर स्कुटी क्रमांक CG 09 JL6212 मे परिवहन करते रंगे हाथो पकडा गया जिसके तलासी लेने पर स्कुटी मे रखे एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी को चेक किया जिसमे 35 पौवा देशी प्लेन मदिरा शराब प्रत्येक 180 एमएल 6.300 बल्क लीटर कीमती 2800 स्कुटी क्रमांक किमती 42000 रूपये बरामद कर विधिवत जप्त किया गया जिसे मौके पर गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय होने से विधिवत कार्यवाही। बाद थाना कुंडा मे अपराध क्रमांक 58/24 आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2), 59क के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपी न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।
,🌑 दुसरे प्रकरण मे मुखबीर सूचना के आधार पर रेड कार्यवाही में आरोपी अनंतराम उर्फ टील्ली पिता सखाराम मनहर ग्राम माकरी थाना कुंडा को अपने घर के सामने अवैध शराब बिक्री करते पाए जाने से आरोपी के कब्जे से 33 पाव 180ml वाला देसी मदिरा प्लेन कुल 5.940लीटर कीमती 2640रू और बिक्री रकम 350/रू को बरामद कर विधिवत जप्त किया गया जिसे मौके पर गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय होने से विधिवत कार्यवाही कर थाना कुंडा मे अपराध क्रमांक 57/24 आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2), के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपी न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

🌑एक अन्य तीसरे मामले में ग्राम खैलटूकारी में सार्वजनिक स्थान में शराब सेवन करते पाया जाने से मौके पर विधि सम्मत कार्यवाही बाद आरोपी मुकेश ठाकुर पिता शिवकुमार ठाकुर उम्र 34 ग्राम खेल टुकरी के विरूध्द थाना कुंडा मे अपराध क्रमांक 56/24 धारा 36 (च) 1, आबकारी एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया!

Related Articles

Back to top button