देश दुनिया

होली पर कहीं बादलों का पहरा तो कहीं झमाझम बारिश, जानें देशभर के मौसम का हाल

देशभर में आज यानी 25 मार्च को जोर-शोर से होली का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर मौसम भी मेहरबान होता और रंग बदलता नजर आ रहा है. आज देश के कुछ राज्यों में बादलों का साया रहेगा तो कहीं झमाझम बारिश के आसार हैं. देश की राजधानी दिल्ली में भी आज (सोमवार) हल्के बादल छाए रहेंगे. आइए जानते हैं, देशभर के मौसम का हाल.जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश की संभावना: उत्तर भारत से शुरुआत करते हुए श्रीनगर में आज मौसम लगभग साफ रहेगा, हालांकि हल्के बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, जम्मू में 25 मार्च को मौसम साफ बना रहेगा, लेकिन आसमान में बादल छाए रहेंगे.पंजाब-दिल्ली में साफ मौसम: 25 मार्च को पूरे पंजाब के शहरों का मौसम साफ रहेगा. दिल्ली में भी मौसम साफ रहेगा. वहीं, तापमान 32 डिग्री के आसपास रह सकता है. राजस्थान के जयपुर में बादल छा सकते हैं. जयपुर का तापमान 36 डिग्री के आसपास रह सकता है.आगरा- बिहार में तापमान 30 के पार: उत्तर प्रदेश में आगरा का मौसम साफ बना रहेगा और तापमान 35 डिग्री का रह सकता है. लखनऊ में तेज धूप और आसमान साफ रहेगा. साथ ही तापमान 33 डिग्री के आसपास बना रह सकता है. बिहार के पटना शहर में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बिजली चमकने की भी संभावना है और तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा

Related Articles

Back to top button