छत्तीसगढ़

घर में छिपा रखा था बैंक से लूटा कैश, सता रहा था पकड़े जाने का डर तो जमा किए 5 लाख

   

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ बेमेतरा- पांच अक्टूबर को कैश वैन से लूटे गए एक करोड़ 64 लाख रुपये में से पांच लाख रुपए ग्राम नवरंगपुर के ग्रामीण प्रमोद जांगड़े ने गुरुवार को दाढ़ी थाने में जमा कराया है। उसने घर में रुपए छिपा रखे थे। पुलिस के बढ़ते दबाव और रुपए की सीरिज के चलते पकड़े जाने के डर से उसने यह कदम उठाया। इस लूटकांड के एक करोड़ 24 लाख रुपये पूर्व में ही बरामद हो चुके थे। पांच लाख रुपये और मिल जाने से यह रकम एक करोड़ 29 लाख हो गई। 35 लाख रुपये अब भी गायब हैं।

ग्रामीण प्रमोद जांगड़े (28) पुत्र जगमोहन जांगड़े ने बताया कि, घटना के दिन दोपहर एक बजे के आसपास नवरंगपुर और बघुली खार में चोर-चोर कहकर ग्रामीण चार लोगों को दौड़ा रहे थे। तब वह भी ग्रामीणों के साथ हो लिया और उन्हें दौड़ाने लगा। इसी दौरान खार में उसे 500 नोटों वाले दस बंडल का एक पैकेट गिरा नजर आया। उसने उसे चुपके से अपने कपड़े में छिपा लिया और घर ले आया।

इस मामले में जब पूछताछ और धरपकड़ शुरू हुई तो डर के चलते किसी को नहीं बताया। प्रमोद ने बताया कि वह इस मामले में फंस न जाए, यह सोचकर गुरुवार को दाढ़ी थाने में रुपया जमा कर दिया। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। ग्रामीणों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले किया था।

और रकम निकल सकती है

 

ग्रामीण प्रमोद ने पांच लाख रुपये थाने में लाकर जमा कराया है। उम्मीद है कि शेष रकम भी यदि ग्रामीणों के ही पास होगी, तो वे भी अब धीरे-धीरे सामने आएंगे।

– सुरेश कश्यप, थाना प्रभारी, दाढ़ी (बेमेतरा)

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

 

 

Related Articles

Back to top button