JP Nadda ki Patni ki Car Chori: लोकसभा चुनाव से पहले जेपी नड्डा को लगा फटका, सड़क किनारे से चोरी हो गई लग्जरी कार
नई दिल्ली: JP Nadda ki Patni ki Car Chori लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लंबा चौड़ा फटका लगा है। दरअसल जेपी नड्डा की लग्जरी कार चोरी हो गई है। बताया जा रहा है कि इस कार का उपयोग उनकी पत्नी करती थी। फिलहाल सूचना के आधार पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली और सूत्रों की मानें तो मामले में एक शख्स को हिरासत में लिया गया और पूछताछ जारी है।
JP Nadda ki Patni ki Car Chori मिली जानकारी के अनुसार चोरी हुई कार जेपी नड्डा की पत्नी के नाम रजिस्टर्ड है। बताया जा रहा है कि 19 मार्च को ड्राइवर गिरी नगर में आरडी मार्ग पर कार को खड़ी कर अपने घर खाना खाने गया था। जोगिंदर जब वापस आया तो कार गायब थी। उसने तुरंत मामले की सूचना नड्डा के घर पर दी और फिर पुलिस को मामले की शिकायत दी गई। शिकायत के अनुसार, गाड़ी हिमाचल नंबर की है और जेपी नड्डा की पत्नी के नाम पर रजिस्टर है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हाई प्रोफाइल शख्स से जुड़ा मामला होने से दिल्ली पुलिस के हांथ पांव फूले।
बताया गया कि जेपी नड्डा की पत्नी के नाम से फॉर्च्यूनर कार रजिस्टर्ड थी। 19 मार्च को उनका ड्राइवर गाड़ी लेकर खाना खाने गया था। जब ड्राइवर वापस आया तो गाड़ी गायब थी। इस मामले की जानकारी तुरंत नड्डा के घर पर दी गई और पुलिस में गाड़ी चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई गई। पुलिस ने तुरंत ऐक्शन लेते हुए गाड़ी की तलाश शुरू कर दी।