Uncategorized

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड से टी-20 सीरीज बराबर की, दूसरे मैच में 21 रन से हराया

   

सबका संदेश न्यूज -न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को पांच टी-20 की सीरीज के दूसरे मैच में रविवार को 21 रन से हरा दिया। इसी के साथ मेजबान न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी न्यूजीलैंड ने 8 विकेट पर 176 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड टीम 155 रन पर ऑलआउट हो गई। मैच में 25 रन देकर 3 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मिशेल सेंटनर मैन ऑफ द मैच रहे। सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड 7 विकेट से जीता था।

न्यूजीलैंड की ओर से ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने 28 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 41 रन रन की पारी खेली। जबकि सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जेम्स नीशम ने 22 गेंद में 42 रन बनाए। उन्होंने पारी में दो चौके और चार छक्के लगाए। वहीं, इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने 23 रन पर सर्वाधिक तीन विकेट लिए, जबकि सैम करेन को दो विकेट मिले।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button