ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् के बहनों द्वारा होली मिलन का आयोजन
ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् के बहनों द्वारा होली मिलन का आयोजन
बिलासपुर -: समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् छत्तीसगढ़ की बिलासपुर जिला ईकाई की सहयोगी बहनों द्वारा रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. संगठन की सभी बहनों ने आज के इस प्रेम सौहार्द्र के साथ-साथ समरसता के प्रतीक एवं सतरंगी होली के अवसर पर रंग में एक दूसरे को रंग अबीर गुलाल लगाकर बधाइयां दी.
मातृशक्ति परिषद् की प्रदेश सचिव श्रीमती निलिमा शर्मा एवं उपाध्यक्ष श्रीमती शशि द्विवेदी ने आयोजन के संबंध में बताते हुए जानकारी दी है कि होली अंहकार पर करुणा प्रेम के जीत का प्रतीक है. होली एक ऐसा पर्व है कि गिले शिकवे भूल कर लोग एक-दूसरे से गले मिलते है, भाईचारे व एकता का प्रतीक होली हम लोगों को एकता का पाठ पढ़ाता है. कार्यक्रम के दौरान सभी बहनों ने होली के पकवान का जमकर लुत्फ उठाया साथ ही साथ होली के धुनों पर सभी लोग थिरकते नजर आए.
इस अवसर पर श्रीमती राही दुबे, श्रीमती वंदना शर्मा, श्रीमती रमा दीवान, श्रीमती स्वाति दीवान, श्रीमती इंदु दीवान, श्रीमती रानी शर्मा, श्रीमती मदालसा तिवारी, श्रीमती सरिता शर्मा, श्रीमती श्वेता शर्मा, श्रीमती विमलेश शुक्ला, श्रीमती माया दुबे, श्रीमती विजयलक्ष्मी पाठक, श्रीमती चंद्रकांता गौराहा, श्रीमती उर्वशी शर्मा, श्रीमती नंदनी मिश्रा, श्रीमती सरला शर्मा, श्रीमती सरस्वती शर्मा, श्रीमती शकुन शर्मा, श्रीमती जागृति दीवान सहित संगठन बिलासपुर शहर निवासी समस्त बहनें उपस्थित थीं.