छत्तीसगढ़
5 मवेशियों की मौत, 300 से ज्यादा बीमार, जहरीले चारे की वजह से बढ़ी परेशानी
कवर्धा-सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- छत्तीसगढ़ में सरकार मवेशियों की बेहतरी के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है। राज्य के कवर्धा जिले में एक साथ 5 मवेशियों की मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि चारे में जहर था जिसके वजह से ऐसे हालात बने। रविवार की सुबह प्रशासनिक अमला भी खम्हरिया गांव पहुंचा।यह गांव कवर्धा से 42 किमी दूर है, जानकारी के मुताबिक फसलों में कीटनाशक छिड़काव हुआ था। इसी के संपर्क में आने की वजह से मवेशियों की मौत हुई। अब वेटनरी डॉक्टर्स की टीम भी गांव पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य कर रहे हैं। पशु चिकित्सा सेवाओं के उपसंचालक एनपी मिश्रा ने बताया कि करीब करीब 100 मवेशियों को इंजेक्शन लगाए हैं। जो मवेशी बीमार नहीं है उन्हें भी टीके लगाए जा रहे हैं।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100