Raipur Road Accident: सड़क हादसे के दौरान ट्रक ड्राइवर कैबिन में फंसा, 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ऐसे निकला चालक…
Raipur Road Accident: रायपुर। राजधानी रायपुर में इन दिनों लगातार सड़क हादसे देखने को मिल रहे हैं। बता दें कि बीती रात रायपुर में एक और सड़क हादसे के दौरान एक ट्रक ड्राइवर अपने ही ट्रक के कैबिन में फंस गया। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद जैसे तैसे चालक को बाहर निकाला गया।
दरअसल यह घटना शहर के वीआईपी चौक पर हुई। जहां एक ट्रक चालक एक कार को बचाते हुए ब्रेक मारने से ट्रक में रखा भारी लोहा ट्रक के केबिन में जा घुसा। मौके पर पुलिस फायर ब्रिगेड समेत मेडिकल टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर ट्रक चालक को सकुशल बाहर निकाला।
Raipur Road Accident: बताया जा रहा है कि करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कटर से ट्रक का केबिन काटकर चालक को बाहर निकाला गया। जमशेदपुर से भारी लोहे की छड़े लेकर ट्रक पूना जा रहा था। ट्रक चालक उदयगिरी को सकुशल बाहर निकाला गया। मौके पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे।