Uncategorized
आचार संहिता का खुला उल्लंघन… दफ्तर से खुलेआम शराब बांटते दिखे आबकारी विभाग के कर्मचारी, वीडियो वायरल
बिलासपुर। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। बता दें कि प्रदेश में तीन चरणों में मतदान होने हैं। ऐसे में सभी पार्टियां जोरों-शोरों से चुनाव की तैयारियां कर रही है। इसी बीच छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आबकारी विभाग में आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया जा रहा है।
Read More: CG Lok Sabha Election 2024: प्रथम चरण में कितने बजे तक वोट डाल सकेंगे मतदाता..? चुनाव आयोग ने निर्धारित किया समय
वायरल हो रहे इस वीडियो में आबकारी विभाग का कर्मचारी दफ्तर से खुलेआम शराब बांटते हुए दिखाई दे रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग के कर्मचारी लोगों को शराब खुलेआम बांट रहे। वहीं, होली को लेकर शराब बांटने की बात कही जा रही।