IPL 2024 PBKS vs DC: पंजाब किंग्स को मिली बड़ी सफलता, दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हराया

नई दिल्ली: पंजाब किंग्स ने सैम करन (63) की अर्धशतकीय पारी से शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में दिल्ली कैपिटल्स को चार गेंद रहते चार विकेट से हरा दिया। दिल्ली कैपिटल्स बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद नौ विकेट पर 174 रन ही बना सकी। जवाब में पंजाब किंग्स ने सैम करन के 63 रन से 19.2 ओवर में छह विकेट पर 177 रन बनाकर जीत हासिल की।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लांच किया अपना यूट्यूब चैनल, जानें किस बारे में था पहला वीडियो
वहीं, लियाम लिविंगस्टोन ने 21 गेंद में दो चौके और तीन छक्के की मदद से 38 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने आखिरी ओवर में छक्का लगाकर मैच खत्म किया। पंजाब ने आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज जीत के साथ किया, जबकि ऋषभ पंत की अगुआई में दिल्ली को हार से शुरुआत मिली है।
Read More: इन राशि वालों के जीवन में बहार लेकर आएगी होली, खूब करेंगे तरक्की, धम लाभ के बन रहे योग
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने शानदार शुरुआत की। टीम ने 3.2 ओवर तक ही 39 रन बना लिए थे। हालांकि बाद में मिचेल मार्श के आउट होने के बाद पारी थोड़ी धीमी हुई। डेविड वॉर्नर और शाई होप को शुरुआत मिली लेकिन वे स्कोर को ज्यादा आगे नहीं ले जा पाए। टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने 453 दिनों बाद मैदान पर वापसी की लेकिन वे भी केवल 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार विकेट गंवा रही थी ऐसे में 17वें ओवर में अभिषेक पोरेल इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में आए। पोरेल ने अंतिम ओवर में 25 रन बनाए जिसके चलते दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए।