Uncategorized

Lok Sabha Election 2024: BJP को महिला शक्ति ने दिया जोर का झटका, टिकट मिलने के बाद चुनाव लड़ने से किया इंकार

वडोदरा: Vadodara MP Ranjan Bhatt  लोकसभा के चुनावी मैदान में इन दिनों ‘शक्ति’ ज्वलंत मुद्दा बना हुआ है। राहुल गांधी के बयान के बाद पीएम मोदी ने ‘शक्ति’ को मुद्दा बनाते हुए महिलाओं से जोड़ते हुए महिला शक्ति की पूजा करने की बात कही थी। लेकिन चुनाव सरगर्मी के बीच भाजपा की एक महिला शक्ति ने बड़ा झटका दिया है, उन्होंने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। बता दें कि भाजपा ने इस महिला प्रत्याशी को उसी सीट से चुनावी मैदाना में उतारा था जहां से पीएम मोदी 2014 में जीत दर्ज की थी।

Read More: Congress Leader Joins BJP : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व विधायक और पूर्व प्रवक्ता भाजपा में हुए शामिल

Vadodara MP Ranjan Bhatt  मिली जानकारी के अनुसार वड़ोदरा सीट से भाजपा उम्मीदवार रंजनबेन ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने को लेकर निजी कारणों का हवाला दिया था, लेकिन कहा जा रहा हे कि रंजनबेन के खिलाफ पोस्टर वॉर सामने आया था। इसी के चलते उन्होंने ऐसा फैसला लिया है। रंजनबेन भट्ट पिछले 2 बार से यहां से सांसद हैं।

Read More: PM Modi’s Bhutan Visit: प्रधानमंत्री मोदी को प्लेन तक छोड़ने आए भूटान नरेश, पीएम ने कहा – सम्मानित महसूस कर रहा हूं

रंजनबेन ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर उम्मीदवारी वापस लेने का ऐलान करते हुए कहा है कि वह निजी कारणों की वजह से ऐसा कर रही हैं। बता दें, रंजनबेन की उम्मीदवारी को लेकर कुछ दिनों पहले एक पोस्टर वॉर शुरू हुआ था। इनमें से कुछ पोस्टरों में लिखा था, ‘मोदी तेरे से बैर नहीं, रंजन तेरी खैर नहीं।’ कुछ में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और गुजरात भाजपा प्रमुख सी आर पाटिल की शहर के प्रति रुचि में कमी का भी आरोप लगाया गया था।

Read More: IED Blast In Dantewada : प्रेशर IED की चपेट में आए DRG के जवान, इलाज के लिए लाया गया रायपुर

बता दें, गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 22 सीटों अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इनमें रंजनबेन समेत चार महिलाओं का नाम शामिल था। रंजनबेन ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है जिसके बाद अब केवल 3 महिला उम्मीदवार ही बाकी रह गई हैं। गौरतलब है कि इस हफ्ते की शुरुआत में कांग्रेस उम्मीदवार रोहन गुप्ता ने भी लोकसभा चुनाव के लिए अहमदाबाद पूर्व सीट से अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली थी। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखी चिट्ठी में पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ आरोप भी लगाए थे।

Read More: Cash for Query Case : कैश फॉर क्वेरी मामले में बढ़ी महुआ मोइत्रा की मुश्किलें, CBI ने कई ठिकानों पर मारा छापा

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button