Virendra Sachdeva On Arvind Kejriwal : सबके सामने आएगा अरविंद केजरीवाल का सच, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान
नई दिल्ली : Virendra Sachdeva On Arvind Kejriwal : शराब घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ED की टीम ने गुरूवार रात को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद कल ED की टीम ने सीएम केजरीवाल को PMLA कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने उन्हें 6 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। ED ने कोर्ट में अपनी दलील में सीएम को मास्टरमांइड बताते हुए 10 दिन की रिमांड मांगी थी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सियासी बयानबाजी भी चरम पर है।
यह भी पढ़ें : CG Weather Update: प्रदेश में आज बढ़ेगा तापमान या मौसम लेगा करवट, यहां जानें पूरा अपडेट
सामने आएगा केजरीवाल का सच
Virendra Sachdeva On Arvind Kejriwal : केजरीवाल की गिरफ्तारी के मामले में अब दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल की कथित भूमिका का सच सबके सामने आएगा। दिल्ली के सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही आप के नेता और कार्यकर्ता लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ भाजपा ED की इस कार्रवाई को सहीं बता रहे हैं।
“Truth of Arvind Kejriwal’s alleged role in liquor scam will be revealed to everyone”: Delhi BJP Chief
Read @ANI Story | https://t.co/pdqZv0vAsy#ArvindKejriwal #DelhiLiquorPolicyCase #BJP pic.twitter.com/VkXleBApAZ
— ANI Digital (@ani_digital) March 23, 2024