Uncategorized

PM Modi On Bhutan Tour : पीएम मोदी के भूटान दौरे का दूसरा दिन आज, अस्पताल का उद्घाटन समेत कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

नई दिल्ली : PM Modi On Bhutan Tour : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय भूटान दौरे पर है। आज उनके भूटान दौरे का दूसरा दिन है। आज पीएम मोदी थिम्पू में अस्पताल का उद्घाटन करेंगे और कई अन्य कार्य्रकमों में शामिल होंगे। इतना ही नहीं पीएम मोदी के दौरे के पहले दिन उन्हें भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित भी किया गया।

यह भी पढ़ें : सूर्य-शनि की युति हुई समाप्त, एक झटके में बदलेगी इन 3 राशि के जातकों की किस्मत, हर काम में मिलेगी सफलता 

भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किए गए पीएम मोदी

PM Modi On Bhutan Tour : बता दें कि, पीएम मोदी दो दिन के भूटान दौरे पर हैं। इस दौरान उन्हें भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ से सम्मानित किया गया। भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने पीएम मोदी को इन सम्मान से सम्मानित किया। पीएम मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष हैं| इस दौरान भूटान की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि पीएम मोदी क्षेत्रीय और वैश्विक नेतृत्व के उत्कृष्ट अवतार हैं। उनके नेतृत्व में भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन गया है और 2030 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी।

यह भी पढ़ें : Lok sabha election 2024: कांग्रेस छोड़ शिवसेना से चुनाव लड़ सकते हैं गोविंदा! सीएम शिंदे से की मुलाकात 

पीएम मोदी ने देश के लोगों समर्पित किया अपना सम्मान

PM Modi On Bhutan Tour : भूटान का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार मिलने के बाद पीएम मोदी ने आभार व्यक्त करते हुए इस सम्मान को 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित किया। उन्होंने कहा, एक भारतीय के तौर पर आज मेरे जीवन का बड़ा दिन है। हर पुरस्कार विशेष होता है, लेकिन जब कोई दूसरे देश से आता है, तो यह हमें विश्वास दिलाता है कि हमारे दोनों देश सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। भारत और भूटान का रिश्ता जितना प्राचीन है उतना ही नवीन और समसामयिक भी। इस दौरान मोदी ने कहा, ‘मैं यह पुरस्कार 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित करता हूं।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button