छत्तीसगढ़

तखतपुर व्यापारी के गुमे मोबाइल को पुलिस ने साइबर पुलिस की मदद से 4 घंटे में बरामद कर व्यापारी को सौंप दिया

तखतपुर टेकचंद कारड़ा

तखतपुर व्यापारी के गुमे मोबाइल को पुलिस ने साइबर पुलिस की मदद से 4 घंटे में बरामद कर व्यापारी को सौंप दिया।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शत्रुहन पासवान जो प्रकाश होजियरी बिलासपुर में काम करता है वह काम के सिलसिले में अपने बोलेरो वाहन से बिलासपुर से तखतपुर संजू नंदवानी, जय यादव के साथ आया हुआ था और पुराना बस स्टैंड में काम के सिलसिले में पुराना बस स्टैंड में रुका और बोलेरो से उतरते वक्त उसका मोबाइल वहीं पर गिर गया। जहां पुराना बस स्टैण्ड पर वासुदेव स्टोर्स के टेकचंद कारडा के यहां लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा तो मोबाईल बोलेरो से उतरते वक्त देखा तो मेाबाईल गिरा हुआ था वहां से गुजर रहे एक ग्रामीण ने सडक के किनारे गिरे हुए मोबाईल को उठाकर ले जाते हुए कैमरे में दिखा इसके बाद थाना प्रभारी एस आर साहू को जानकारी दी गई जहां उन्होंने तुरंत मोबाईल के चालू होने की जानकारी क्राईम ब्रांच प्रभारी धर्मेंद्र वैष्णव को दी जहां उन्होंने मोबाईल की लोकेशन निकालकर थाना प्रभारी को दी। इसके बाद आरक्षक ओंकार राजपूत के साथ मोबाईल लोकेशन के आधार पर ग्राम मोढे पहुंचें जहां बजरंग सारथी ने मोबाईल को सडक किनारे पाना बताया और मोबाईल को शत्रुहन पासवान को दिया। दिल्ली से आय व्यापारी के मोबाईल हाथ मिलने पर उन्होंने तीन घंटे के अंदर ही मोबाईल को दिलाने वाले तखतपुर बिलासपुर पुलिस की प्रसंशा की और थाना प्रभारी को धन्यवाद दिया।

Related Articles

Back to top button