Uncategorized

Lok Sabha Election 2024 : छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने दाखिल नहीं किया नामांकन

रायपुरः Lok Sabha Election 2024  लोकसभा आम निर्वाचन के तहत छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के निर्वाचन के लिए आज अधिसूचना जारी हो गई है। प्रदेश में प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान होगा। बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही आज से वहां नामांकन दाखिले की प्रक्रिया शुरू गई है। आज पहले दिन किसी भी प्रत्याशी द्वारा कोई नामांकन दाखिल नहीं किया गया।

Read More : #SarkarOnIBC24 : लोकसभा चुनाव से पहले इलेक्टोरल बॉन्ड पर छिड़ा संग्राम, चंदा को कांग्रेस ने बनाया चुनावी मुद्दा! देखें ये वीडियो 

Lok Sabha Election 2024  बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवार 27 मार्च तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। शासकीय अवकाश दिवसों को छोड़कर कार्यालयीन दिवसों में प्रातः 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है। प्राप्त नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 मार्च को की जाएगी। उम्मीदवार 30 मार्च तक अपना नामाकंन वापस ले सकेंगे।

Read More : Dog Bite Case in Bhopal : गली में खेल रही मासूम पर आवारा कुत्तों का हमला, जबड़े को नोंचकर दांतों को खाया, नागरिकों में दहशत 

तीन चरणों में होगा प्रदेश में चुनाव

बता दें कि राज्य की 11 लोकसभा सीटों के लिए तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में 19 अप्रैल को बस्तर (ST) सीट पर वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर (ST) सीट पर मतदान होगा। इसके अलावा तीसरे चरण 7 मई को सरगुजा (ST), रायगढ़ (ST), जांजगीर चांपा (SC), कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर सीट पर वोटिंग होगी। बता दें कि BJP सभी 11 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। उधर, कांग्रेस ने 6 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, जबकि 5 सीटों पर घोषणा बाकी है।

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button