छत्तीसगढ़

साहू समाज कि महिला पदाधिकारियों नें किया नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी का स्वागत

कबीरधाम जिले के नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी श्री योगदास साहू का जिला साहू संघ महिला प्रकोष्ठ कि महिला पदाधिकारियों नें अपने जिले में स्वागत एवं भेट मुलाकात किया
जिसमे श्रीमती पद्मिनी साहू संकुल प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल नवघटा (जिला महामंत्री ), श्रीमती विद्या साहू शिक्षिका शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला घुघरी ( संभागीय संगठन मंत्री ) , श्रीमती संतोष साहू शिक्षिका शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोको ( तहसील उपाध्यक्ष), श्रीमती सरिता साहू सखी वन स्टाप परामर्शदाता ( संभागीय सहसंगठन मंत्री ), श्रीमती प्रतिमा साहू व्याख्याता शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कुल रानीसोनपुरी (जिला सदस्य ), श्रीमती सरिता साहू शिक्षिका शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला प्रभाटोला ( जिला सदस्य) एवं श्री उत्तम कुमार साहू व्याख्याता शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कुल जेवडन नें भेंट मुलाक़ात कर शुभकामनायें प्रेषित किया।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button