Uncategorized

Love with brother-in-law’s wife : कट्टा लेकर साले की बीवी से शादी करने ससुराल पहुंचा शख्स, दोनों के बीच सालों से चल रहा था अफेयर

सासारामः Sale ki patni se Shadi  कहते हैं प्यार अंधा होता है। एक बार अगर किसी को ये रोग लग जाए तो भी आसानी से छूटता नहीं है। इश्क में पड़ा इंसान कुछ भी करने को तैयार हो जाता है। बिहार के सासाराम से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक शख्स को साले की पत्नी से प्यार हो गया। दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा तो देसी कट्टा लेकर लव मैरिज करने पहुंच गया। इसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उसे हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला काराकाट थाना क्षेत्र कुरूर गांव है।

Read More : Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से फिर कांपी यहां की धरती, रिएक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता…

Sale ki patni se Shadi  मिली जानकारी के अनुसार कछवां थाना के ग्राम झाकर बिगहा गांव का रहने वाला विजय राम उर्फ विजय रजवार का ससुराल कुरूर गांव में हैं। अपने साले की पत्नी के साथ उनका प्रेम-प्रसंग वर्ष 2021 से चल रहा था। शख्स अपनी साले की पत्नी से शादी करने के लिए लगातार दवाब बनाता था, लेकिन लोकलाज के कारण महिला शादी से इंकार कर रही। जब विजय राम का सब्र का बांध टूट गया तो वह कुरुर गांव पहुंच गया।

Read More : Jio Latest Cheap Data Plan : जियो लेकर आया शानदार प्लान..! आप भी उठाएं लाभ, एक ही रिचार्ज में मिलेगी ये खास सुविधाएं 

कट्टा व गोली के साथ सरहज के घर में घुसकर सरहज व उसकी मां के साथ मारपीट करने लगा और कट्टा दिखाकर शादी करने का दबाव बनाने लगा। घर में हो-हंगामा सुन पड़ोस के लोग और ग्रामीण जुट गए। जैसे ही घटना की जानकारी लोगों को हुई तो विजय को कट्टा व गोली के साथ ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पुलिस को सूचना देकर जीजा को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पीड़ित महिला को सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है।

Read More : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को झटका! एक दर्जन पार्षद और पूर्व पार्षद भाजपा में शामिल, सांसद विजय बघेल ने किया स्वागत

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button