Uncategorized

सिक्ख पंचायत के लोग मिले महाप्रबंधक रेल से

ज्ञापन सौंप कहा जम्मूतवी एक्सप्रेस को चलाये प्रतिदिन

भिलाई। दक्षिण पूर्वी रेलवे के महाप्रबंधक सोमवार को भिलाई पावर हाऊस दौरे पर विभागीय कार्यो के निरीक्षण करने आए थे। इस दौरान छत्तीसगढ़ सिक्ख पंचायत के एक प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर यह मांग की कि जम्मूतवी एक्सप्रेस जो दुर्ग से वाया अमृतसर होकर जम्मू पहुंचती है उसे सप्ताह में पांच दिन लगातार चलाया जाए। इससे न केवल दक्षिण पूर्वी रेलवे को और अधिक राजस्व की प्राप्ती होगी बल्कि दुर्ग, भिलाई, रायपुर एवं बिलासपुर के सिक्ख परिवारों को दुर्ग से अमृतसर तक आने जाने में सहुलियत मिल जाएगी। प्रतिनिधि मंडल ने गोंडवाना एक्सप्रेस को भी अमृतसर तक चलाने की मांग महाप्रबंधक से की है। गौरतलब है कि गोड़वाना एक्सप्रेस विशाखापटनम से चलकर हजरतनिजामुद्दीन स्टेशन तक ही जाती है। महाप्रबंधक एमएस सोहिन ने समय आने पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधि मंडल में छत्तीसगढ़ सिक्ख पंचायत के चेयरमेन जसबीर सिंह चहल, महासचिव गुरनाम सिंह कुका, बलदेव सिंह, परविंदर ङ्क्षसह रंधावा, श्रीमती कुलवंत कौर, जसबीर सिंह भामरा एवं मनमोहन सिंह सहित छत्तीसगढ़ सिक्ख पंचायत के सभी प्रमुख पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button