BJP MP Subrat Pathak Video: ‘आपने हमें वोट नहीं दिया मैने वोट खरीदा है’ भाजपा सांसद ने लोगों के मुंह पर कह दी ये बात, बढ़ सकती है मुसीबत

कन्नौज: BJP MP Subrat Pathak Video लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो चुका है, जिसके बाद उम्मीदवार और राजनीति दलों के नेता मैदान में उतर चुके हैं। चुनावी मैदान में उतरकर जहां एक ओर नेता जनता को अपने पक्ष में वोट करने की अपील करने की कवायद में जुटे हुए हैं तो दूसरी ओर कुछ ऐसे भी नेता हैं तो जनता की नाराजगी दूर करने में भी जुटे हुए हैं। लेकिन इन नेताओं को जनता की नाराजगी भारी पड़ते हुए नजर आ रही है। ऐसा ही कुछ कन्नौज से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक के साथ हुआ, जब वो जनता की नाराजगी दूर करने अपने क्षेत्र में पहुंचे थे।
BJP MP Subrat Pathak Video दरअसल सोशल मीडिया पर बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि सुब्रत पाठक अपने क्षेत्र के लोधी समाज के लोगों की नाराजगी दूर करने पहुंचे थे। यहां उन्हें जनता ने जमकर खरीखोटी सुनाई और सीधे वोट देने से मना कर दिया। इतना सुनते ही सांसद सुब्रत पाठक ये भूल बैठे की वो इस बार भी चुनावी मैदान में हैं और ये जनता ही उन्हें सदन तक पहुंचाएगी। उन्होंने आव देखा न ताव सीधे कह दिया ‘आपने हमें वोट नहीं दिया मैने वोट खरीदा है।’ अब देखना होगा कि ब्रजेश पाठक ये रवैया उनके लोकसभा तक पहुंचने में कितना रोड़ा बनता है।
बता दें कि समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाने वाली कन्नौज सीट पर मौजूदा सांसद बीजेपी ने एक बार फिर मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक पर दांव खेला है। कन्नौज सीट पर 1998 से 2014 तक सपा का कब्जा रहा है। सुब्रत पाठक ने साल 2014 में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को चुनौती दी और हार गए। लेकिन साल 2019 में बाजी पलट गई और उन्होंने डिंपल यादव को हरा दिया। इस बार फिर से बीजेपी ने सुब्रत पाठक को यहां से टिकट दिया है। बसपा ने अकील अहमद पट्टा को अपना उम्मीदवार बनाया है।
वीडियो में बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक हैं. ये आक्रोशित लोधी समाज का मामला शांत कराने पहुंचे थे.
लेकिन यहां सांसद जी लोधी समाज पर ही भड़क गये. ग़ुस्से में भीड़ से नेता जी ने ये तक कह दिया कि आपने हमे वोट नहीं दिया मैने वोट खरीदा है. pic.twitter.com/MgSacjPgka
— Priya singh (@priyarajputlive) March 16, 2024