सीधी भर्ती से नियुक्त शिक्षकों की परिवीक्षा अवधि समाप्ति को लेकर DPI का पत्र जारी
रायपुर।वर्ष 2021 में नियुक्त हुये सहायक शिक्षक, सहायक शिक्षक विज्ञान, शिक्छा संवर्ग तथा व्याख्याता जिनकी 03 वर्ष की सेवा अवधि दिनांक 31.03.2024 तक पूर्ण हो रही है, जिसके तहत इन शिक्षकों की परिवीक्षा अवधि समाप्त किया जाना है।
CG School Education।शासन के नियमानुसार सहायक शिक्षकों की परिवीक्षा अवधि समाप्ति जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा, शिक्षक संवर्ग की परिवीक्षा अवधि समाप्ति संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय द्वारा तथा व्याख्याताओं की परिवीक्षा अवधि समाप्ति की कार्यवाही संचालनालय द्वारा किया जाना है
सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि निर्धारित प्रपत्र में व्याख्याता के प्रस्ताव इस कार्यालय में दिनांक 22 मार्च तक भेजना सुनिश्चित करें।
इसी प्रकार शिक्षकों के प्रस्ताव संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग को भेजें तथा सहायक शिक्षक, सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला की परिवीक्षा अवधि समाप्ति का आदेश परीक्षण कर अपने स्तर पर जारी करें।