छत्तीसगढ़
गैस एजेंसी में काम करने वाले युवक की मौत
राजनांदगांव सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- मानपुर कोसा पारा स्थित गैस एजेंसी में काम करने वाले युवक की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है, इसलिए मामले में संदेह बरकरार है।
पुलिस के मुताबिक घटना गुरु-शुक्रवार की दरम्यानी रात की है। ग्राम सीतागांव निवासी सखाराम पिता बीरू राम (30) कोसा पारा स्थित गैस एजेंसी में काम करता था। रात को वह गोदाम में ही सोता था। शुक्रवार सुबह जब एजेंसी संचालक गोदाम पहुंचे तो सखाराम सीढ़ी के पास गिरा पड़ा था। उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच जारी है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100