Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान.. छग निर्वाचन आयोग की प्रेसवार्ता आज, मीडिया से होगी चर्चा..

रायपुर: देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों का ऐलान केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा कर दिया गया है। इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा आज प्रेस कांफ्रेंस कर चुनावी तैयारी की समीक्षा की जाएगी। (ECI announces Lok Sabha election 2024 schedule) मुख्य निर्वाचन आयुक्त रीना बाबा साहेब कंगाले इस प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करेंगी। वही इस पत्रकार वार्ता में बड़ी संख्या में प्रेस से जुड़े लोग मौजूद होंगे।
चुनाव की तिथि घोषित
शनिवार को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने बताया कि देश के 543 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान सात मई, चौथे चरण का मतदान 13 मई, पांचवें चरण का मतदान 20 मई, छठे चरण का मतदान 25 मई और सातवें चरण का मतदान एक जून को होगा। चुनाव परिणाम चार जून को घोषित किए जाएंगे।
सबसे ज्यादा 102 लोकसभा सीटों पर पहले फेज में चुनाव करवाया जाएगा। दूसरे फेज में 89 लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी। तीसरे फेज में 94 और चौथे फेज में 96 लोकसभा सीटों पर होगी। पांचवे चरण में 49 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, छठे चरण में 57 लोकसभा सीटों पर और सातवें चरण में 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। (ECI announces Lok Sabha election 2024 schedule) इसके साथ ही, 4 जून को मतगणना होगी।
सात चरणों में वोटिंग
19 अप्रैल को पहले चरण में 102 सीट पर
26 अप्रैल को दूसरे चरण में 89 सीट पर
7 मई को तीसरे चरण में 94 सीट पर
13 मई को चौथे चरण के चुनाव के लिए 96 सीट पर
20 मई को पांचवें चरण में 49 सीट
25 मई को छठे चरण में 57 सीट
एक जून को सातवें एवं अंतिम चरण में 57 सीट पर मतदान होगा जबकि इसके साथ ही, 4 जून को मतगणना होगी।
abalpur News: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता, 30 लाख रुपए कैश बरामद
छग में तीन चरणों में चुनाव
छत्तीसगढ़ में चुनाव का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल और तीसरे चरण का मतदान 7 मई को किया जाएगा। राज्य में 11 लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे। इनमें बस्तर, राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर, सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर लोकसभा सीट शामिल है।
लोकसभा सीट, चरण, तारीख
19 अप्रैल पहला चरण
बस्तर (Bastar)
26 अप्रैल दूसरा चरण
राजनांदगांव (Rajnandgaon)
महासमुंद (Mahasamund)
कांकेर (Kanker)
7 मई तीसरा चरण
सरगुजा (Surguja)
रायगढ़ (Raigarh)
जांजगीर-चांपा (Janjgir-Champa)
कोरबा (Korba)
बिलासपुर (Bilaspur)
दुर्ग (Durg
रायपुर (Raipur)