छत्तीसगढ़
शादी डॉट कॉम पर युवती से हुई दोस्ती, बिजनेस आईडिया बताकर ठगे 28 लाख
जांजगीर सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में एक युवक के साथ 28 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस जांच मेंइस मामले में गिरोह के तार दिल्ली और लंदन से जुड़े बताए जा रहे हैं। युवती नेबातों में फंसाकर युवक से अलग-अलग किश्तों में रुपए लिए।जब तक युवक को अपने साथ ठगी का पता चलता तब तक करीब 28 लाख रुपए गंवा चुका था। युवक की शिकायत पर पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
हजारों डॉलर के फायदे का लालच
- चांपा पुलिस के मुताबिक, पीड़ितयुवक गुलाब कुमार मोदी ने कुछ वक्त पहले शादी डॉट कॉम आईडी बनाई थी। वहांउसका संपर्क प्रिया यादव नाम की लड़की से हुआ। लड़की ने खुद को लंदन की एक एग्रो कंपनी में कार्यरत बताया। दोनों में दोस्ती बढ़ी। नंबर्स एक्सचेंज किए। इस दौरान युवती ने युवक कोबीज के बिजनेस का आईडिया दिया। उससे कहा गया कि एक विशेष बीज को अगर वो 1 हजार डॉलर में खरीदे तो 2800 डॉलर में वह लंदन में बेच सकता है।
- युवती ने इस काम में उसकी मदद करने का भरोसा दिया। कुछ ऐसे लोगों से संपर्क भी करवाया जो बीज के खरीददार थे।वह भी युवती के साथ मिले हुए थे। युवक को दिल्ली कुछ मुलाकातों के लिए बुलाया गया। पैसे लेने के बाद कुछ बीज के छोटे पैकेट भी भेजे गए। युवक ने बताया कि सेंट्रल, एक्सिस, बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे अलग-अलग बैंक के जरिए उसने खाते में पैसे ट्रांसफर किए। बाद में न कोई खरीदार आया न कोई प्रोडक्ट
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100