Jabalpur Double Murder: प्रेम प्रसंग में पिता बना दीवार, तो नाबालिग बेटी ने आशिक के साथ मिलकर कर दिया ये कांड, मामला जानकर हैरान हुए लोग
जबलपुर। Jabalpur Double Murder: क्या 14 साल की कोई लड़की अपने आशिक के इश्क में इतनी पागल हो सकती है कि वो अपने ही पिता और भाई की हत्या में शामिल हो जाए। जबलपुर में रेलकर्मी राजकुमार विश्वकर्मा और उसके मासूम बेटे तनिष्क के दोहरे हत्याकाण्ड में शक की सुई रेलकर्मी की ही बेटी की तरफ मुड़ गई है। कल रेलवे कॉलोनी में हुए इस दोहरे हत्याकाण्ड के बाद से रेलकर्मी की 14 साल की बेटी काया नदारद है। अब रेलवे कॉलोनी का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें इस दोहरे हत्याकाण्ड के बाद रेलकर्मी की बेटी, संदिग्ध आरोपी मुकुल सिंह के साथ भागती नज़र आ रही है।
चचेरी बहन को भेजा था वाईस मैसेज
Jabalpur Double Murder: सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कल वारदात के बाद दोपहर साढ़े बारह बजे, पहले संदेही मुकुल अपने स्कूटर से कॉलोनी परिसर से बाहर निकला और फिर पैदल चलकर काया भी आई और उसके साथ बैठकर परिसर से बाहर निकल गई। इससे पहले सुबह 9 बजे ही काया अपनी चचेरी बहन को मोबाईल पर ये वाईस मैसेज भेज चुकी थी कि मुकुल ने उसके पिता और भाई की हत्या कर दी है। वहीं अब ये माना जा रहा है कि पड़ोस में रहने वाले मुकुल से काया का प्रेम संबंध था जिससे पिता को ऐतराज था और इसीलिए इस जघन्य हत्याकाण्ड को अंजाम दिया गया है। मामले में अब पुलिस की 4 टीमें मुकुल और काया को तलाश रही है।
https://media.ibc24.in/wp-content/uploads/2024/03/Uploads_VIJENDRA_PANDEY_1603-JBP-MURDER-WT-NF2.mp4