Uncategorized
CG Murder News: दोस्त ने अपनी ही साथी को उतारा मौत के घाट, इस बात को लेकर था नाराज

अंबिकापुर: CG Murder News पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। यहां आए दिन हत्या, चाकूबाजी की घटनाएं सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला अंबिकापुर से सामने आया है। जहां दोस्त ने अपनी ही एक साथी की हत्या कर दी। अब पुलिस से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
CG Murder News जानकारी के अनुसार, घटना कोतवाली थाना क्षेत्र का है। दरअसल, 10 अक्टूबर को दो दोस्तों के बीच बिरयानी को लेकर विवाद हुआ था। साथी के अकेले बिरयानी खा लेने से नाराज था। जिसके बाद युवक की पिटाई कर दी थी। जिसके बाद 16 अक्टूबर को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
घटना के बाद अब युवक की मौत हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ली है। वहीं दूसरी ओर घटना को लेकर सनसनी का माहौल है। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।