खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

परियोजना विभाग में हिंदी कार्यशाला का आयोजन संपन्न

परियोजना विभाग में हिंदी कार्यशाला का आयोजन संपन्न

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के परियोजना विभाग के सभागार में मुख्य महाप्रबंधक परियोजनाएँ  आर के श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में महाप्रबंधक परियोजनाएँ हरीश कुमार साहू उपस्थित थे। मुख्य अतिथि आर के श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में इस कार्यशाला को अत्यंत ही उपयोगी बताया और कहा कि, हिंदी के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का उपयोग करके हम कार्यालयीन कामकाज को अत्यंत सहज व सरल बना सकते हैं। गूगल ऑनलाइन वॉइस टाइपिंग की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि, इसके माध्यम से टाइपिंग करना अब केवल बोलने जितना आसान हो गया है। अत: हम सभी को इसकी सहायता से अपने सारे कार्यालयीन कार्य हिंदी में करने में कोई परेशानी नहीं होगी।

कार्यशाला में गूगल ऑनलाइन वॉइस टाइपिंग सीख कर सभी प्रतिभागी अपने अन्य सहकर्मियों एवं अपने संपर्क में आने वाले अधिकाधिक लोगों को वॉइस टाइपिंग के विषय में अवश्य ही बताएँ, ताकि कार्यक्षेत्र के अलावा समाज में भी हिंदी में कार्य करने की प्रवृत्ति को प्रोत्साहन मिले और हिंदी का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो। इस अवसर पर श्री हरीश कुमार साहू ने राजभाषा पर आधारित प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया तथा सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को परियोजनाएँ विभाग द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यशाला में सर्वप्रथम महाप्रबंधक परियोजनाएँ शंकर सिंह नेताम एवं विभागीय समन्वय अधिकारी ने राजभाषा हिंदी के प्रोत्साहन की दिशा में विभाग द्वारा किए जा रहे महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय कार्यों के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा पत्राचार का लगभग 98 प्रतिशत कार्य हिंदी में होता है। सीनियर स्टाफ असिस्टेन्ट सुरेन्द्र कुमार चौहान ने परियोजना विभाग की ओर से राजभाषा हिंदी का विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

Related Articles

Back to top button