खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

हम सब का एक ही सपना सुघ्घर छत्तीसगढ़ और सुघ्घर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा हो अपना — ललित चंद्राकर

हम सब का एक ही सपना सुघ्घर छत्तीसगढ़ और सुघ्घर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा हो अपना --- ललित चंद्राकर

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र विकास कार्य का लोकार्पण एवं भूमि पूजन का कार्य विधायक ललित चंद्राकर की गरिमा मय उपस्थिति में अनवरत जारी है इसी कड़ी में  ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम थनोद,चंगोरी, भोथली निकुम में विकास कार्य का लोकार्पण एवं भूमि पूजन का कार्य विधायक ललित चंद्राकर के द्वारा संपन्न हुआ साथ ही ग्राम भोथली में शासकीय प्राथमिक शाला भोथली में न्योता भोज बच्चों के साथ सम्मिलित हूए और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की

इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर ने कहा प्रदेश की जनता जनार्दन जानती थी अगर छत्तीसगढ़ का चौमुखी विकास कोई कर सकती है तो वह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी उन्होंने कांग्रेस को मौका देकर बहुत बड़ी गलती थी पर उन्होंने अपनी गलती सुधारते हुए प्रदेश में पुनः भारतीय जनता पार्टी  को भारी बहुमत से विजय बनाते हुए पुनः प्रदेश में भाजपा की सरकार बनवाई अगर हम कुल मिलाकर हम कहेंगे हम सब का एक ही सपना सुघ्घर छत्तीसगढ़ और सुघ्घर दुर्ग ग्रामीण हो अपना

ग्राम भोथली मे घाट निर्माण का लोकार्पण मरम्मत एवं शौचालय मरम्मत का लोकार्पण कार्यक्रम मे सम्मिलित होकर इस कार्यक्रम को संपन्न किया, राशन कार्ड लाभार्थी को राशन कार्ड वितरण किया गया

ग्राम निकुम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे 5000 ली. टंकी निर्माण 02.00लाख का लोकार्पण,सामुदायिक भवन निर्माण परिछेत्रीय साहू समाज 10.00 लाख का लोकार्पण, वार्ड 08 मे कमरा व मंच निर्माण 03.00 लाख, वार्ड 02 मे दुर्गा मंच निर्माण 05.00 लाख का लोकार्पण मे शामिल होकर इस लोकार्पण का कार्यक्रम को संपन्न किया गया एवं लाभार्थी किसानो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया

इस अवसर पर जिला पंचयात सदस्य श्रीमती माया बेलचंदन जी, मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश देशमुख, महामंत्री शिव निषाद,विनोद साहू, जनपद सदस्य रुपेश देशमुख, सरपंच श्रीमती मुक्क्ति सुधाकर, लक्ष्मण देशमुख ढालसिंग सारथी , माधव देशमुख, भागवत पटेल, भैय्या लाल, मुन्ना देशमुख सांसद प्रतिनिधि पंचराम देशमुख, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता चिमन देशमुख, संतराम निर्मलकर, रेखा बेलचंदन, पारस देवांगन, बेदराम पटेल, हीरालाल साहू, सचिव इंद्रजीत महिलांगे,  विनोद साहू, सरपंच सुरेश साहू,रितेश देवांगन,पूर्व सरपंच पुनारद साहू,, कुलेश्वर साहू, रोहित निषाद, रोहन निषाद, बबलू साहू, सचिव नेश्वर जी,, ज्योति साहू, पूजा साहू, लेखा साहू, गीता साहू, लूतम साहू, भीषम साहू, गिरवर साहू, दानी साहू, भुनेश्वर साहू, अरुण साहू, मोरजध्वज साहू, कीर्तन साहू एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे l

Related Articles

Back to top button