Tej Pratap Yadav health: पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की तबीयत बिगड़ी, आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती
पटना: Tej Pratap Yadav health बिहार के पूर्व मंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि तेज प्रताप के सीने में दर्द की शिकायत है। फिलहाल डॉक्टरों की टीम तेज प्रताप यादव के इलाज में जुटी हुई है। 9 महीने के अंदर ये दूसरी बार है जब तेज प्रताप यादव की तबीयत बिगड़ी है।तेज प्रताप की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वह ऑक्सीजन मास्क पहने हुए नजर आ रहे हैं।
Tej Pratap Yadav health जानकारी के अनुसार, तेज प्रताप यादव अपने निवास पर ही थे। इसी दौरान अचानक उनके सीने पर दर्द उठा। जिसके बाद आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा हरा है कि तेज प्रताप यादव को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में ऑक्सीजन लगाई गई है।
आपको बता दें कि इससे पहले जुलाई 2023 में तेज प्रताप यादव की तबीयत बिगड़ी थी। उस दौरान भी तेज प्रताप के सीने में दर्द उठा था। जिसकी वजह से उन्हें आईसीयू में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।