एजाज वारसी गद्दार फिल्म के बाद सोचत सोचत प्यार होगे के नए प्रोजेक्ट में एजाज वारसी गद्दार फिल्म के बाद सोचत सोचत प्यार होगे के नए प्रोजेक्ट में

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़-रायपुर 4 नवंबर से राजनांदगांव में सोजत सोजत प्यार हो गया की शूटिंग जारी छालीवुड के सफलतम निर्देशकों में सबसे अग्रणी एजाज़ वारसी ने छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री को नए कलाकार तो दिये साथ ही उन्होंने हमेशा छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के लिए नया करने का प्रयास किया है. गद्दार की कहानी थ्रिलर है. दर्शकों का कहना माने तो एजाज़ वारसी के फिल्मों में उन्हें नयापन देखने को मिलता है.
अभी कुछ ही दिनों पहले उन्होंने गद्दार फिल्म का शूटिंग पूरा किया है. इसके बाद अब वे तुरंत 4 नवम्बर से अपने नए प्रोजेक्ट में काम करने वाले हैं. गद्दार के उलझे कहानियों के बाद अब एजाज़ वारसी प्यार – मोहब्बत पर आधारित फिल्म सोचत – सोचत प्यार होगे का निर्देशन करेंगे. एजाज वारसी ने बताया की इस फिल्म का शूटिंग राज्योत्सव के बाद 4 नवम्बर से राजनांदगांव में किया जायेगा. इस फिल्म का निर्माण एन के फिल्म प्रेजेंट्स के बैनर तले होगा. इसके निर्माता जसबीर कोमल होंगे.
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100