Uncategorized

Electoral Bond News: कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने BJP को बताया माफिया.. बड़ी कंपनियों को डराकर चंदा वसूलने का किया दावा..

रायपुर: इलेक्टोरल बॉन्ड्स और चुनावी चंदे को लेकर देशभर में सियासत अपने पूरे उफान पर हैं। कांग्रेस ,और भाजपा इस मुद्दे पर आमने-सामने आ गई हैं। दोनों दल के नेता एक दूसरे पर गंभीर आरोप भी लगा रहे हैं। (TS Singhdeo On Electoral Bond) चूंकि इस सूची में भाजपा सबसे शीर्ष पर हैं लिहाजा कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी और केंद्र सरकार के खिलाफ चौतरफा हमला बोल दिया हैं।

CG Latest IAS Transfer List: रेणु जी पिल्लै बनी व्यापमं और माशिमं अध्यक्ष .. प्रदेश में 13 IAS अफसर इधर से उधर, देखें GAD की पूरी लिस्ट

चुनावी चंदा जुटाने के आरोपों के साथ छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने भी केंद्र की सरकार पर हमलावर होते हुए भाजपा पर माफिया की तरह काम करने का गंभीर आरोप लगाया हैं। उन्होंने दावा किया हैं कि डरा-धमकाकर चंदे वसूले जाते हैं।

अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट अपर टीएस सिंहदेव ने लिखा “इलेक्टोरल बॉन्ड के डाटा से यह साफ हो गया है कि भाजपा एक माफिया की तरह काम करती है। अमीर कम्पनियों को ED IT द्वारा डराया जाता है और फिर उनसे चंदे के नाम पर हजारों करोड़ वसूले जाते हैं। जो कम्पनियां भाजपा को चंदा दे देती हैं, उनके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं होती।”

CG BJP Cartoons on Congress: कार्टून के बहाने अब ताम्रध्वज साहू पर वार.. लिखा, जो भुवनेश्वर साहू का नहीं हुआ वो आपका क्या होगा

दिग्गज कांग्रेस नेता सिंहदेव ने आगे लिखा कि “कुछ कंपनियां ऐसे भी हैं जो अपना काम निकलवाने के लिए ‘भाई’ को चंदा देती रही हैं और माफिया रूपी भाजपा सरकार ने उन कम्पनियों को अरबों रुपए के कांट्रेक्ट दिए।”

इलेक्टोरल बॉन्ड के डाटा से यह साफ हो गया है कि भाजपा एक माफिया की तरह काम करती है। अमीर कम्पनियों को ED IT द्वारा डराया जाता है और फिर उनसे चंदे के नाम पर हजारों करोड़ वसूले जाते हैं। जो कम्पनियां भाजपा को चंदा दे देती हैं, उनके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं होती।

कुछ कंपनियां…

— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) March 15, 2024

Electoral Bond Kya hain in hindi

गौरतलब हैं कि सुप्रीम कोर्ट की नाराजगी के बाद एसबीआई ने दो अलग अलग दस्तावेज के तौर पर इलेक्टोरल बॉन्ड्स की जानकारी कोर्ट को सौंप दी थी। (TS Singhdeo On Electoral Bond) इस पूरे मामले को लेकर भाजपा-कांग्रेस समेत सियासी दलों के भीतर जमकर सियासत मची हुई हैं। कांग्रेस लगातार केंद्र की मोदी सरकार समेत पूरे भाजपा पर हमलावर हैं। हालाँकि चुनावी चन्दा लेने वालो में कांग्रेस भी पीछे नहीं हैं। क्षेत्रीय पार्टियों में सबसे ज्यादा बॉन्ड को कैश कराने में पश्चिम बंगाल की पार्टी टीएमसी आगे हैं। उन्होंने इस मामले में कांग्रेस को भी पछाड़ दिया हैं। सामने चुनाव होने की वजह से कांग्रेस इस पूरे मुद्दे को भुनाने में जुटी हुई हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button