Uncategorized
Bhopal News: जिला स्तर पर खुलेंगे 11 आयुर्वेद कॉलेज, BAMS की बढ़ेगी 1100 सीटें, इस दिन से शुरू होगी एडमिशन की प्रक्रिया
भोपाल। Bhopal News: मध्यप्रदेश सरकार ने छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत दी है। प्रदेश के 11 जिलों में आयुर्वेद कॉलेज खोले जाएंगे। इनमें मुरैना और श्योपुर शामिल है। भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग के मापदंड अनुसार प्रत्येक महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए पांच एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी। इन आयुर्वेद कॉलेज के खुलने से BAMS की 1100 सीटें बढ़ेंगी। जिसमें एडमिशन की प्रक्रिया वर्ष 2027-28 से शुरू की जाएगी।
Bhopal News: बता दें कि यह 11 आयुर्वेद कॉलेज, नर्मदापुरम, शहडोल, धार, झाबुआ, मंडला, बालाघाट, मुरैना, शुजालपुर, श्योपुर, खजुराहो में कॉलेज खुलेंगे। प्रदेश में अभी सात शासकीय तथा 27 निजी आयुर्वेद महाविद्यालय संचालित हैं। जहां बीएएमएस की करीब 600 सीटें हैं। 11 नए आयुर्वेद महाविद्यालय खुलने के बाद करीब 1100 सीटों का इजाफा होगा।