भिलाई निगम को देश में दूसरा स्थान पर आने से आयुक्त ने लोगों को दिया धन्यवाद
भिलाई। नगर निगम आयुक्त सुंदरानी ने हमारें प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए बताया कि स्वच्छ एप एवं स्वच्छ भारत सर्वेक्षण 2019 में पूरे भारत में इंदौर के बाद दूसरे नंबर पर छग के नगर निगम भिलाई का नंबर दूसरे नंबर पर आने के लिए मैँ यहां के जनप्रतिनिधि व आमजनता को धन्यवाद देता हूँ । क्वालिटी कंट्रोल की टीम ने ओडीएफ प्लस प्लस की रैंकिग दी है। पांच लाख से अधिक की आबादी की सक्रियता से ही भिलाई दूसरे नंबर पर आ पाया। हमारे सफाई कामगार, जोन कमिश्रर, स्वच्छता दूत, एनजीओ व महिला समूह द्वारा लगातार क्षेत्र में साफ सफाई का कार्य करायाजा रहा है। स्वच्छता के लिए लोगों को जो निगम द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया था, उसका नतीजा है कि कई कालोनियों कचरा के मामले में शून्य हो गया है। 121 शौचालय बनाये गये हैं, जिसे गूगल में भी टेग कर देखा जा सकता है। शौचालयों में फिड बैक मशीन लगाई गई है, जिसमें यदि आप संतुष्ट नही है तो उसके लिए आप लाल बटन और संतुष्ट है तो हरा बटन यदि कम संतुष्ट है तो येलेा बटन दबायें। 70 वार्डों में सफाई कामगार तेजी से कार्य कर रहे है, पहले से कचरा कम हुआ है, पूरा शून्य में ला पाना आम जनता के सहयोग बिना नही हो पायेगा। इसलिए जनता का सहयेाग इसके लिए अतिआवश्यक है। 1350 कामगार इसमें काम कर रहे है और 521 रिक्शा घूम घूम कर कचरा एकत्रित कर रहे हैं। वहीं 85 हजार घरों से सूखा व गीला कचरा रखने की बाल्टी बांटी जा चुकी है। आयुक्त ने लोगों से अपील की है कि वे स्वच्छता दूत को ही कचरा दें और गीले कचरे से वे स्वयं कम्पोस्ट खाद बनाये। धनिया, टमाटर लगाये। अक्टूबर 2014 से मैने कचरा नही फेंका है, और मेरे यहां कचरा नही मिलेगा। पहले पांच सौ 21 टन कचरा शहर से निकलता था अब वह घटकर 150 टन कचरा ही निगल रहा है।