Uncategorized

#SarkarOnIBC24: अबकी बार ‘कार्टून’ वॉर, कितना धारदार? जमीन से ज्यादा सोशल मीडिया पर छिड़ा वॉर असरदार होगा या महज प्रचार साबित होगा?

रायपुर: CG Political News छत्तीसगढ़ में अब लोकसभा प्रत्याशियों के बीच सोशल मीडिया पर भी वार- पलटवार तेज हो रहा है। प्रदेश में इस वक्त 11 में से सबसे हॉट सीट राजनांदगांव है, जिसपर एक तरफ हैं कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल और तो सामने हैं भाजपा के प्रत्याशी के तौर पर मौजूदा सांसद संतोष पांडे। प्रदेश में छिड़े पोस्टर वार के बीच इन दोनों के बीच, X पोस्ट पर भी जमकर वार छिड़ा हुआ है।

Read More: Smartphone Hacked from Bluetooth: सावधान…! ब्लूटूथ के जरिए हैक हो रहे स्मार्टफोन, हैकर्स अपना रहे ये तरीका 

CG Political News मिशन-24 के लिए बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों में भाजपा ने अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। दूसरी ओर कांग्रेस केवल 6 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा जिस सीट की हो रही है। वो है राजनांदगांव उसकी वजह है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का यहां से चुनाव लड़ना। भूपेश बघेल के सामने भाजपा के सांसद संतोष पांडे मैदान में हैं। भाजपा लगातार भूपेश बघेल और उनकी सरकार में हुए घोटाले को लेकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर वायरल कर रही है।

Read More: Rajnath Singh Visit Assam: ‘मोदी सरकार के एक भी मंत्री के दामन पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं’, केंद्रीय रक्षा मंत्री का बड़ा बयान… 

11 मार्च को जारी पोस्टर में बीजेपी ने कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल को जिहादी गिरोह का झंडा लिए दिखाया। जिसमें भूपेश बघेल के साथ एजाज ढेबर और नवाज खान दिखाए गए हैं। कैप्शन लिखा राजनांदगांव या जिहादगांव, चुनाव आपका है।

Read More: CM Kanyadaan Scheme: मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, 51 हजार के लालच में चार जोड़ों ने दूसरी बार की शादी, खुलासे के बाद मचा हड़कंप 

अब भूपेश बघेल ने भी सोशल मीडिया में सांसद संतोष पांडे को लेकर एक पर पोस्ट करते हुए तंज कसा कि “संतोष” का फल मीठा होता है। लेकिन राजनांदगांव की जनता कह रही है कि “संतोष” का कुछ फल ही नहीं मिला। राजनांदगांव में “संतोष” के खिलाफ भारी असंतोष है। जवाब में सांसद संतोष पांडे ने लिखा फल तो जनता ने कका को चखा दिया है। कांग्रेस सरकार में केवल सामाजिक सौहार्द बिगाड़ा गया और हिंसा अपराध को बढ़ावा दिया गया। भूपेश बघेल और संतोष पांडे के पोस्ट पर कांग्रेस और भाजपा नेता आमने-सामने हो गए हैं।

Read More: पाकिस्तानी महिला एजेंटों के जाल में फंसा आर्मी वर्दी स्टोर का संचालक, भेज रहा था सेना की खुफिया जानकारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

लोकतंत्र में चुनाव उत्सव माने जाते हैं। पर ये भी सच है कि ये दलों के बीच बड़े सियासी युद्ध भी हैं जिन्हें हर दौर में अलग-अलग किस्म के हथियारों से लड़ा जाता रहा है। बड़ा सवाल ये कि जमीन से ज्यादा सोशल और डिजिटल मीडिया पर छिड़ा वॉर असरदार होगा या महज प्रचार साबित होगा?

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button