छत्तीसगढ़

प्रदेश के व्यायाम शिक्षक बनेंगे व्याख्याता शारीरिक शिक्षा शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने की घोषणा

प्रदेश के व्यायाम शिक्षक बनेंगे व्याख्याता शारीरिक शिक्षा शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने की घोषणा …………..…………………… छत्तीसगढ़ शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ का प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन संपन्न शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ का प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन अटल बिहारी वाजपेई सभागृह मेडिकल कॉलेज रायपुर में प्रदेश संरक्षक डॉ. प्रकाश सिंह ठाकुर प्रांताध्यक्ष हरीश देवांगन, प्रदेश महासचिव पीतांबर पटेल के करकमलों से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम को संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरीश देवांगन ने सभी 31 जिलों से आए हुए पदाधिकारीयों को संबोधित करते हुए संघ की जानकारी देते हुए बताया कि व्यायाम शिक्षक द्रोणाचार्य कुल के है जो कर्ण और अर्जुन पैदा करते है जो प्रदेश के लिए मेडल लेकर आते है जिससे राज्य और देश को गौरवान्वित करने की बात के साथ विस्तार बताया । वहीं संघ के प्रदेश संरक्षक प्रकाश सिंह ठाकुर ने संघ का संघर्ष को बताते हुए इस मांग को पूरा करने से राज्य के खिलाड़ी तथा व्यायाम शिक्षक और आम नागरिक के लाभ होने की बाते बताया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल स्कूल शिक्षा मंत्री, टंकराम वर्मा खेलमंत्री, सुनील सोनी सांसद रायपुर उपस्थित रहे ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल जी ने प्रदेश भर से आए हुए सभी व्यायाम शिक्षकों को संबोधित करते हुए शारीरिक शिक्षकों को योग्यता के आधार पर व्यायाम शिक्षकों को क्रम से व्याख्याता बनाने की घोषणा किया और अपने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करने की बातें कही था नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार शारीरिक शिक्षा को एक वैकल्पिक विषय के रूप में छत्तीसगढ़ की स्कूली पाठ्यक्रम में लागू करने की बात कही तथा पूरे प्रदेश से आए 4000 हजार व्यायाम शिक्षकों को आश्वस्त किया कि उनकी जो कालजई पीड़ा है जो 40 वर्षों से मांग पूरी नहीं हुई है उसे पूर्ण करने के लिए घोषणा की।कार्यक्रम को सुनील सोनी जी ने संबोधित करते हुए जानकारी दिया कि नई शिक्षा नीति में यह पहले से ही प्रावधान है इसे तत्काल घोषित करने की बात कही ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि व्यायाम शिक्षक संघ की ओर से बृजमोहन अग्रवाल ने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में नेशनल गेम्स का आयोजन होना है और पूरे प्रदेश के व्यायाम शिक्षकों की ओर से आश्वस्त किया कि उस कार्यक्रम को खेल आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देंगे। तथा सभी 31 जिलों से आए हुए एस,जिलों के पदाधिकारी उपस्थित थे। यह जानकारी विजय रत्नाकर ने दिए।

Related Articles

Back to top button