Uncategorized

CG BJP Cartoons on Congress: ‘जिहादगाँव और लापता सांसद के बाद अब विनाश वाला विकास’.. कांग्रेस पर जारी हैं BJP का कार्टूनवार, आप भी देखें..

रायपुर: चुनाव आयोग ने भले ही अबतक लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान नहीं किया हैं लेकिन इससे पहले ही भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी वार-प्रतिवार शुरू ही चुका हैं। (CG BJP Cartoons on Congress) फिलहाल यह वार भाजपा की तरफ से कांग्रेस पर किया जा रहा हैं और ये इस वार का प्लेटफॉर्म हैं डिजिटल यानी सोशल मीडिया।

Amit Shah on CAA: ‘हम 50 सालो से कह रहे कि धारा 370 हटाएंगे’.. कहा, ‘समय, राजनीतिक लाभ या हानि का कोई सवाल नहीं, ये हमारा एजेंडा’

जी हाँ भाजपा ने एक बार फिर कांग्रेस के खिलाफ सोशल मीडिया पर कार्टून पोस्ट करते हुए उनके रायपुर लोकसभा के उम्मीदवार विकास उपाध्याय पर निशाना साधा हैं। छत्तीसगढ़ भाजपा के सोशल मीडिया अकाउंट पर किये गए पोस्ट में प्रतीकात्मक तौर पर विकास उपाध्याय को दर्शाया गया हैं। (CG BJP Cartoons on Congress) बीजेपी ने कैप्शन में लिखा हैं ‘रायपुर वासी सावधान! इस ‘विकास’ के साथ “विनाश” आता है।’

रायपुर वासी सावधान! इस ‘विकास’ के साथ “विनाश” आता है। pic.twitter.com/MoVmBd0lPu

— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) March 14, 2024

भाजपा ने इस कार्टून में नशे के मुद्दों पर कांग्रेस की खिंचाई करते हुए गांजा, शराब, सट्टा और वसूली का जिक्र किया हैं।

वही इसी पहले बीजेपी के आईटी प्रकोष्ठ की तरफ से कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी कार्टून पोस्ट किया था।

कोरबा वासियों से अपील…इस बार निष्क्रिय नहीं सक्रिय सांसद चुनें। pic.twitter.com/opK230vwYX

— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) March 13, 2024

जांजगीर-चांपा की जनता सावधान रहें, पूर्व कब्जाबाज मंत्री की नजर अब आपकी ज़मीन पर है। pic.twitter.com/dhW1vfKj9h

— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) March 12, 2024

राजनांदगांव या जिहादगांव…. चुनाव आपका है! pic.twitter.com/RyQPXG5FdA

— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) March 11, 2024

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button