Uncategorized

Amit Shah on CAA: अमित शाह की विपक्ष को दो टूक.. किसी कीमत पर वापस नहीं होगा CAA.. कहा, ‘4 साल में 41 बार कह चुका हूँ ये देश का कानून हैं’

नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को अधिसूचित करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर साफ किया कि इस कानून को कभी वापस नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार इसके साथ कभी समझौता नहीं करेगी। एएनआई को दिए इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा कि हमारे देश में भारतीय नागरिकता सुनिश्चित करना हमारा संप्रभु अधिकार है, हम इससे कभी समझौता नहीं करेंगे और सीएए कभी वापस नहीं लिया जाएगा।

CAA Kanoon kya hain?

इसे रद्द करना असंभव

विपक्षी इंडिया गुट के बारे में पूछे जाने पर, विशेष रूप से एक कांग्रेस नेता के इस बयान पर कि पार्टी के सत्ता में आने पर कानून को रद्द कर देंगे, गृह मंत्री ने कहा कि विपक्ष भी जानता है कि उसके सत्ता में आने की संभावना कम है। यहां तक कि भारतीय गठबंधन भी जानता है कि वह सत्ता में नहीं आएगा। सीएए भाजपा द्वारा लाया गया है, और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार इसे लेकर आई है। इसे रद्द करना असंभव है। हम पूरे देश में इसके बारे में जागरूकता फैलाएंगे। ताकि जो लोग इसे रद्द करना चाहते हैं उन्हें जगह न मिले।

केंद्रीय मंत्री ने इस आलोचना को भी खारिज कर दिया कि सीएए असंवैधानिक है और कहा कि यह संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन नहीं करता है। अमित शाह ने कहा ,वे हमेशा अनुच्छेद 14 के बारे में बात करते हैं। वे भूल जाते हैं कि उस अनुच्छेद में दो खंड हैं। यह कानून अनुच्छेद 14 का उल्लंघन नहीं करता है। यहां एक स्पष्ट, उचित वर्गीकरण है। यह कानून उन लोगों के लिए लाया गया है, जो विभाजन के कारण अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीड़न झेल रहे हैं। इन लोगों ने भारत आने का फैसला किया है।

2019 के घोषणापत्र में जिक्र

लोकसभा चुनाव से पहले सीएए लागू करने के विपक्ष के दावे का जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा, राहुल गांधी, ममता या केजरीवाल समेत सभी विपक्षी दल झूठ की राजनीति में लगे हुए हैं। इसलिए समय का सवाल ही नहीं उठता। बीजेपी ने अपने 2019 के घोषणापत्र में स्पष्ट कर दिया है कि वह सीएए लाएगी और शरणार्थियों (पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से) को भारतीय नागरिकता प्रदान करेगी। बीजेपी का एक स्पष्ट एजेंडा है और इसके तहत उस वादे के अनुसार, नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2019 में संसद के दोनों सदनों में पारित किया गया था। कोविड-19 के कारण इसमें देरी हुई। बीडेपी ने चुनाव में पार्टी को जनादेश मिलने से पहले ही अपना एजेंडा साफ कर दिया था।

4 साल में 41 बार दोहराया

उन्होंने कहा, नियम अब औपचारिकता बन गए हैं। समय, राजनीतिक लाभ या हानि का कोई सवाल नहीं है। अब, विपक्ष तुष्टिकरण की राजनीति करके अपने वोट बैंक को मजबूत करना चाहता है। मैं उनसे अनुरोध करना चाहता हूं कि वे बेनकाब हो गए हैं। सीएए पूरे देश का कानून है और मैंने चार साल में लगभग 41 बार दोहराया है कि यह वास्तविकता बन जाएगी। गृह मंत्री ने कहा कि ‘राजनीतिक लाभ का कोई सवाल ही नहीं है क्योंकि भाजपा का मुख्य उद्देश्य पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों को अधिकार और न्याय प्रदान करना है।

#WATCH | AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा CAA को “एंटी मुस्लिम” कहे जाने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “क्या तर्क है? मुसलमानों पर इसलिए धार्मिक प्रताड़ना नहीं हो सकती क्योंकि तीनों देश घोषित इस्लामिक स्टेट हैं…इस कानून में NRC का कोई प्रावधान नहीं है। इस कानून में… pic.twitter.com/ua6YkZEUQ1

— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 14, 2024

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button