छत्तीसगढ़
मां अंगारमोती मंदिर के रास्ते पर 300 महिलाओं ने लेटकर मांगी मन्नत
धमतरी सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- दीपावली के बाद पहले शुक्रवार को गंगरेल मड़ई मेला लगा। 52 गांवों के देव विग्रह मां अंगार मोती के दरबार में आए। यह जिले में मड़ई मेलों की शुरुआत है। अब जिले में पारंपरिक मेले शुरू हो जाएंगे। शुक्रवार को गंगरेल मड़ई में संतान के लिए मंदिर के रास्ते में लेटने की परंपरा भी निभाई गई।
यहां 300 से ज्यादा महिलाओं ने परंपरा को निभाया। महिलाएं मुख्य मंदिर के रास्ते पर लेटी रहीं। बैगा इनके ऊपर से निकलकर देवी मंदिर तक गए। महिलाएं अपने बालों को खुले रखकर और हाथ में नारियल, नींबू और फूल लेकर जमीन पर लेटी थीं। यह करीब 30 मिनट तक लेटी रहीं।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100