Uncategorized

इसे कहते हैं होली का बड़ा तोहफा, लाखों कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तगड़ा इजाफा, अब खाते में आएंगे इतने हजार रुपए

नई दिल्ली: 7th Pay Commission DA Hike होली से पहले केंद्र सरकार ने अपने लाखों कर्मचारियों और पेनसनर्स को डीए / डीआर इजाफा कर दिया है। जिसके बाद अब कई राज्यों की सरकारों ने भी अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का ऐलान कर रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि कर्नाटक सरकार ने भी अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर मंजूरी दे दी है।

Read More: GF-BF Romance in Train: चलती ट्रेन की गेट पर लटककर रोमांस करते नजर आए गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड, सुहाने सफर में खुद को नहीं कर पाए कंट्रोल

7th Pay Commission DA Hike कर्नाटक सरकार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर महंगाई भत्ते का ऐलान किया है। कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने कहा कि ‘हमने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को 38.75% से बढ़ाकर 42.5% करने की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय वेतनमान वालों के लिए यह 46% से बढ़कर 50% हो गया है। यह परिवर्तन रुपये की एक महत्वपूर्ण वित्तीय प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करता है। हर साल 1792.71 करोड़ रुपये, हमारे कर्मचारियों के प्रति हमारे समर्पण की पुष्टि करते हैं।’

Read More: Congress Candidate 2nd List: राहुल गांधी के बेहद करीबी को मिली मंडला लोकसभा सीट, बीजेपी के फग्गन सिंह कुलस्ते को देंगे टक्कर 

अरुणाचल प्रदेश सरकार ने किया था ऐलान

आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश सरकार ने कर्मचार‍ियों के डीए में बढ़ोत्तरी को लेकर ऐलान किया था। अरुणाचल प्रदेश सरकार ने महंगाई भत्ता और पेंशनर्स के ल‍िए डीए 4 परसेंट बढ़ाकर 50 परसेंट कर द‍िया है।

We have approved a revision of the Dearness Allowance to state government employees from 38.75% to 42.5%. For those on central pay scales, it’s up from 46% to 50%. This change represents a significant financial commitment of Rs. 1792.71 crores every year, reaffirming our… pic.twitter.com/GqS2GwBDAB

— Siddaramaiah (@siddaramaiah) March 12, 2024

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button