MP Lok sabha congress list: एमपी में कांग्रेस-भाजपा के इन प्रत्याशियों के बीच होगा मुकाबला, देखें आमने-सामने की लिस्ट
MP Lok sabha congress list: भोपाल। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। एमपी के कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची में 10 नाम शामिल किए गए हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें 43 कैंडिडेट्स के नाम हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मंगलवार (12 मार्च) को जारी हुई कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में एमपी से नकुलनाथ को छिंदवाड़ा, कमलेश्वर पटेल को मध्य प्रदेश के सीधी से टिकट दिया गया है।
बता दें कि भाजपा पहले ही एमपी के 24 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। वहीं आज कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट में एमपी के 10 उम्मीदवारों के नाम तय कर दिया हैं, ऐसे में कौन किसके सामने चुनाव लड़ेगा। यहां आपको हम बता रहे हैं।
MP Lok sabha congress list एमपी में आमने सामने हुए ये प्रत्याशी
भिंड सीट
बीजेपी – संध्या राय
कांग्रेस – फूल सिंह बरैया
सतना सीट
बीजेपी – गणेश सिंह
कांग्रेस – सिद्दार्थ कुशवाह
सीधी सीट
बीजेपी – डॉक्टर राजेश मिश्रा
कांग्रेस – कमलेश्वर पटेल
मंडला सीट
बीजेपी – फग्गन सिंह कुलस्ते
कांग्रेस – ओमकार मरकाम
देवास सीट
बीजेपी – महेंद्र सिंह सोलंकी
कांग्रेस – राजेंद्र मालवीय
खरगोन सीट
बीजेपी – गजेंद्र पटेल
कांग्रेस – पोरलाल खरते
बैतूल सीट
बीजेपी – दुर्गादास उईके
कांग्रेस – रामू टेकाम
टीकमगढ़ सीट
बीजेपी – वीरेंद्र खटीक
कांग्रेस – पंकज अहिरवार
छिंदवाड़ा सीट
कांग्रेस – नकुलनाथ
बीजेपी – घोषित नहीं
धार सीट
कांग्रेस— राधेश्याम
बीजेपी — घोषित नहीं
read more: सरगुजा से BJP प्रत्याशी की तबीयत बिगड़ी, बैठक छोड़ इलाज के लिए रवाना हुए चिंतामणि महराज